ट्रेन में सफर के दौरान घर से ले गए पूरी-सब्जी, खाने के बाद कर दी एक गलती, भरना पड़ा जुर्माना, आप ऐसा न करें
[ad_1]
नई दिल्ली. ट्रेन में सफर के दौरान तमाम यात्री अब भी घर से पूरी-सब्जी या अन्य खाना बनवा कर ले जाते हैं और रास्ते में खाते हुए अपना सफर पूरा करते हैं. कई बार कुछ यात्री एक छोटी सी गलती कर बैठते हैं और यह ‘खाना’ भारी पड़ जाता है. रेलवे इनसे जुर्माना वसूलता है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, इसलिए जब अगली आप ट्रेन से यात्रा करें तो यह गलती न करें.
रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अनबुक्ड लगेज एवं धूम्रपान पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है .
माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद ट्रेन से सीधे जा सकेंगे श्रीनगर, यहां से मिलेगी ट्रेन, जानें रूट
अप्रैल 2024 में चलये गये टिकट जांच अभियानों 53,273 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 4,82,81,696 रुपये वसूल किए गए. 50,403 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 2,80,56,910 रुपये वसूल किए गए. 1189 यात्रियों को गंदगी फैलाने के लिए पकड़कर 1,27,850 रुपये वसूल किए. 14 यात्रियों को धूम्रपान के लिए पकड़कर 2800 रुपये वसूल किए गए एवं बिना बुक किए गए समान वाले 263 यात्री को प्रभारित कर 39,370 रुपये वसूल किए गए.
इस तरह अप्रैल में टिकट जांच अभियानों से प्रयागराज मण्डल में 1,05,142 यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित यात्रा, अनबुक्ड लगेज, धूम्रपान, गंदगी फैलाने आदि में प्रभारित कर 7,65,08,626 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है, जो की अप्रैल 2023 की तुलना में 33.44 फीसदी अधिक है. गत वर्ष अप्रैल में 88,247 यात्रियों को प्रभारित कर 5,73,34,964 रुपये ,का राजस्व अर्जन किया गया था.
Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 07:01 IST
[ad_2]
Source link