डियर फ्रेंड, जस्ट पीस… जानिए PM मोदी समेत किस देश के नेता ने कैसे दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई



डियर फ्रेंड, जस्ट पीस... जानिए PM मोदी समेत किस देश के नेता ने कैसे दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई


नई दिल्ली:

डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर उनकी उल्लेखनीय वापसी हो गई. ट्रप ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू होता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा। हर देश हमसे ईर्ष्या करेगा और कोई हमारा फायदा उठाये, हम ऐसा नहीं होने देंगे.’

ट्रंप  ने कहा कि वह अमेरिका को ‘‘सर्वोपरि” रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘न्याय के तराजू को फिर से संतुलित किया जाएगा। न्याय विभाग और सरकार का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा.’ इस मौके पर दुनिया भर के नेताओं ने सोमवार को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, बधाई दी है, साथ ही साथ नए संबंध स्थापित करने की बात कही है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दी बधाई

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “ब्रिटेन की ओर से, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई देता हूं. ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे.”

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- शांति की नीति अमेरिका को और मजबूत बनाता है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण पर बधाई देता हूं. आज परिवर्तन का दिन है और वैश्विक चुनौतियों सहित कई समस्याओं के समाधान की आशा का दिन भी है. राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा निर्णायक होते हैं, और उन्होंने जिस शक्ति के माध्यम से शांति की नीति की घोषणा की है, वह अमेरिकी नेतृत्व को मजबूत करने और दीर्घकालिक तथा न्यायपूर्ण शांति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है, जो सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह सदी अभी आकार ले रही है. हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए कि यह लोकतंत्रों के लिए एक महान और सफल सदी हो, न कि उन लोगों के लिए जो हमें विफल देखना चाहते हैं. हम आपकी सफलता की कामना करते हैं, राष्ट्रपति ट्रंप! हम सक्रिय और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की आशा करते हैं. हम एक साथ मजबूत हैं, और हम दुनिया और हमारे दोनों देशों को अधिक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक विकास प्रदान कर सकते हैं.”

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद नाटो प्रमुख मार्क रूटे ने कहा कि ट्रम्प की वापसी से गठबंधन में “रक्षा खर्च और उत्पादन में तेजी आएगी.”

अच्छे दिन आने वाले हैं- इजराइल के प्रधानमंत्री

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिखा, “बधाई हो, राष्ट्रपति ट्रंप. मैं आपको, मेलानिया ट्रंप और अमेरिकी लोगों को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे शपथ ग्रहण पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्रपति के रूप में आपका पहला कार्यकाल हमारे दोनों देशों के बीच महान गठबंधन के इतिहास में अभूतपूर्व क्षणों से भरा था. आपने खतरनाक ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया, यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी, अमेरिकी दूतावास को यरूशलम में स्थानांतरित किया और गोलान हाइट्स पर इजरायल की संप्रभुता को मान्यता दी. मुझे विश्वास है कि हम ईरान की आतंकी धुरी को पूरी तरह से हरा देंगे और हमारे क्षेत्र के लिए शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेंगे.”

यूरोपियन यूनियन ने ट्रंप को दी बधाई, कहा- मिलकर काम करेंगे

EU प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने X पर लिखा “वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए EU आपके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है,” ईयू प्रमुख ने ट्रंप को बधाई दी और कहा कि आने वाले दिनों में हम और सशक्त और मजबूत होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर अपने ‘प्रिय मित्र’ डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ मिलकर दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए काम करने को उत्सुक हैं. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई! मैं दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर एक साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.आगे एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!’

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने दी बधाई

अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी’ जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा – “अमेरिका हमारा सबसे करीबी सहयोगी है और हमारी नीति का उद्देश्य हमेशा एक अच्छा ट्रांसअटलांटिक संबंध बनाना है,” उन्होंने कहा- आने वाले दिनों में हम और बेहतरीन काम करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, “डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई. अमेरिका ऑस्ट्रेलिया का बहुत अच्छा मित्र है. हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा. मैं आपके साथ मिलकर आगे आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”




Source link

x