‘डॉर्लिंग! कहां हो…’ पति के सामने प्रेमी ने रात में लगाया महिला को फोन, अंजाम देखकर सिहर गई पुलिस

[ad_1]

बेतिया. बिहार के बेतिया में एक महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या की कहानी बिल्कुल फिल्मी है. पत्नी के अफेयर से तंग आकर पति ने उसके दो आशिकों के साथ मिलकर हत्या कर दी. हत्या से पहले महिला के साथ सभी आरोपियों ने दुष्कर्म भी किया. फिर गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. घटना बेतिया के योगापट्टी थाना के मच्छरगांवा की है. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद महिला की लाश को ले जाकर गांव से पश्चिम सरेह स्थित कब्रिस्तान में फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने दो दिनों के अंदर मर्डर का खुलासा करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेतिया सदर एसडीपीओ रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया हत्या के पीछे की वजह अवैध प्रेम-प्रसंग है. घटना में महिला का पति,देवर, दो पूर्व प्रेमी और एक प्रेमी की प्रेमिका भी शामिल है. महिला का पूर्व में वाहन चालक राहुल कुमार से प्रेम प्रसंग था. बाद में राहुल को छोड़कर महिला दूसरे युवक अखिलेश के नजदीक आ गई. इससे राहुल नाराज हो गया. इधर, राहुल का प्रेम-प्रसंग गांव के एक युवती प्रीति से चलने लगा. अखिलेश और महिला का आपत्तिजनक वीडियो प्रीति ने बनाकर महिला को दे दिया और राहुल से दूर रहने का अल्टीमेटम भी दे दिया. महिला वीडियो से अखिलेश को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगी. इससे अखिलेश भी नाराज चलने लगा..

इस गांव में खटाखट आ रहा खातों में पैसा, 20 साल के लड़के खरीद रहे कार, बिजनेस सुन घूम जाएगा सिर

इधर, पति और देवर महिला के अवैध प्रेम-प्रसंग से नाराज चल रहे थे. शनिवार की रात महिला के पति, देवर, राहुल और अखिलेश ने मच्छरगांवा-देवराज पथ में शायरी माई मंदिर के पास अर्द्धनिमित दुकान के भवन में मीट और शराब की पार्टी की. यहीं पर चारों ने महिला की हत्या की शाजिश रची. पति के कहने पर अखिलेश ने महिला को फोन कर घर के बगल स्थित बागीचे में बुलाया. जैसे ही महिला के बगीचे में पहुंची उसके पीछे से प्रीति भी चुपचाप वहां पहुंच गई. इधर, चारों ने पहले महिला को पीटा.

गांव में हर रात सुनाई देती है महिला के रोने की आवाज, ग्रामीणों में खौफ, पुलिस भी हार गई हिम्मत!

इसके बाद चारों उसे गन्ने के खेत के पास कब्रिस्तान में ले गए. जहां उसके साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद राहुल ने चाकू से उसकी गर्दन रेत दी. घटना को अंजाम देने के बाद पांचों वहां से अपने-अपने घर चले गए. सुबह में ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस और परिजनों को जानकारी दी. गला रेतने में राहुल कुमार का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का पर्दाफाश हुआ.

Tags: Bihar News, Bizarre news, Shocking news

[ad_2]

Source link

x