डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को 2000 पाउंड बमों की आपूर्ति की अनुमति दी

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Donald Trump 2000 Pound Bomb: डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को 2000 पाउंड के बमों की आपूर्ति पर लगी रोक हटाने की पुष्टि की है. बम भारी विनाशकारी क्षमता रखते हैं, जिससे 360 मीटर तक सब नष्ट हो सकता है. बाइडन प्रशासन ने…और पढ़ें

2000 पाउंड का महाविनाशक बम, 1 KM तक धुआं-धुआं हो जाता है इलाका, जानें ताकत

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को 2000 पाउंड बम देने का ऐलान किया. (Reuters/AP)

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद एक बार फिर इजरायल पर मेहरबान हो रहे हैं. ट्रंप ने अमेरिकी सेना को निर्देश दिया है वे इजरायल को 2000 पाउंड (907 किग्रा) वाले बमों की आपूर्ति पर लगी रोक को हटा दें. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस रोक को लगाया था. शनिवार को ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि यह कोई ऐसा कदम नहीं है कि, जिसे लेकर हैरानी हो. द गार्जियन के रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स वन में ट्रंप ने कहा, ‘हमने उन्हें रिलीज कर दिया. हम उन्हें आज ही इजरायल को देंगे. उन्होंने उसकी कीमत चुकाई है और वे लंबे समय से इन बमों को चाहते थे. ये बम स्टोरेज में रखे हुए थे.’

जो बाइडन को चिंता थी कि इजरायल इसका इस्तेमाल गाजा के रफा में रहने वाली आम आबादी के खिलाफ कर सकता है. इसी कारण उन्होंने बमों के डिलीवरी पर रोक लगाई थी. यह रोक इजरायल और गाजा के युद्ध के दौरान लगाई गई थी. ट्रंप से जब पूछा गया कि वह इन महाविनाशक बमों को क्यों दे रहे हैं? इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, ‘क्योंकि इजरायल ने उन्हें खरीदा था.’ दो हजार पाउंड का बम फटने पर एक इलाके में भारी तबाही मचा सकता है.

2003 02 23T120000Z 900928688 PBEAHUORIDS RTRMADP 3 USA 2025 01 65e6ca533d43d14288765fba5a83a346 डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को 2000 पाउंड बमों की आपूर्ति की अनुमति दी

2000 पाउंड बम. (Reuters)

क्या है इस बम की ताकत?
अमेरिकी हथियार निर्माता जनरल डायनेमिक एंड ऑर्डिनेंस टैक्टिकल सिस्टम की ओर से इस बम को बनाया जाता है. इसे मार्क-84 के नाम से जाना जाता है. बम का वजन 2000 पाउंड यानी 900 किग्रा होता है. यह बम जहां फटता है उसके केंद्र बिंदु से 360 मीटर की दूरी तक धमाका होता है, जिससे वहां मौजूद हर चीज खत्म हो जाती है. धमाके से निकलने वाली ऊर्जा इतनी तेज होती है कि 800-1000 मीटर तक मौजूद लगभग हर इमारत पूरी तरह तबाह हो जाती है. बम 3.4 मीटर मोटाई वाले कंक्रीट और 15 इंच मोटी धातु को चीर सकता है. इस बम के फटने से 50 मीटर चौड़ा और 11 मीटर गहरा क्रेटर बन जाता है.

2002 03 02T000000Z 1120448284 RP3DRHYVEMAB RTRMADP 3 ATTACK AFGHANISTAN 2025 01 89a8200dbbed53862b102f6e27201776 डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को 2000 पाउंड बमों की आपूर्ति की अनुमति दी

2000 पाउंड बम. (Reuters)

सीजफायर के बीच क्यों दिया बम
रॉयटर्स ने पिछले साल रिपोर्ट में कहा था कि 7 अक्टूबर 2023 को गाजा से फिलिस्तीनी हमास आतंकियों के हमले के बाद बाइडन प्रशासन ने हजारों 2000 पाउंड बम इजरायल को दिए थे. लेकिन एक शिपमेंट पर रोक लगा दी गई थी. ट्रंप से जब पूछा गया कि आखिर सीजफायर के बीच वह इजरायल को बम क्यों दे रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘क्योंकि उन्होंने इसे खरीदा था.’ इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा था, ‘बहुत सी चीजें जो इजरायल की ओर से ऑर्डर की गई थीं और उनका भुगतान किया गया था, लेकिन बाइडन ने उन्हें नहीं भेजा. वह अब रास्ते में हैं.’

homeworld

2000 पाउंड का महाविनाशक बम, 1 KM तक धुआं-धुआं हो जाता है इलाका, जानें ताकत

[ad_2]

Source link

x