‘तकिये में भरकर मज़े लो, जब मन करे तब खा जाओ’, रूई की जगह पॉपकॉर्न बेच रही है कंपनी, लोग खरीदने भी लगे!



popcorn cushion 2024 12 b401ad70e18221e4cf74a1ca14717f3e 'तकिये में भरकर मज़े लो, जब मन करे तब खा जाओ', रूई की जगह पॉपकॉर्न बेच रही है कंपनी, लोग खरीदने भी लगे!

दुनिया में ऐसी-ऐसी मार्केटिंग की तकनीक आ चुकी हैं कि कई बार तो हम खुद ही सोच में पड़ जाते हैं कि ये ऐसा भी हो सकता है क्या? एक ऐसी ही स्ट्रैटजी जापान की एक कंपनी की ओर से सामने आई है, जो शायद ही पहले किसी ने सोची हो. हम सभी पॉपकॉर्न खाने में काफी पसंद होते हैं लेकिन ये फूड कंपनी आपको इसका कुछ और भी काम बता रही है.

आपने अब तक कुशनिंग मटीरियल के तौर पर रूई या फिर फोम को इस्तेमाल किया होगा लेकिन जापान की एक कंपनी इसके बदले पॉपकॉर्न ऑफर कर रही है. कंपनी का कहना है कि इसे कुशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और खा भी सकते हैं. ये स्टाइरोफोम पैलेट्स और कार्डबोर्ड के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल हो सकते हैं.

पहले तकिये की तरह लगाओ, फिर खा जाओ
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की फूड कंपनी Azechi Foods ने पॉपकॉर्न बेचने के लिए नई पंचलाइन का इस्तेमाल किया है. पॉपकॉर्न मैन्युफैक्चरर और होलसेलर एज़ेची फूड्स जापान की कोची सिटी में है. ये कंपनी पॉपकॉर्न को सिर्फ स्नैकिंग के लिए नहीं बल्कि कुशनिंग मटीरियल के तौर पर भी बेचती है. कंपनी की मैनेजर शिहोको वाडा को ये आइडिया एक सेमिनार से मिला. वहां पर एक आदमी ने पॉपकॉर्न के पैकेट को तकिए के तौर पर इस्तेमाल किया, जिस पर बहुत से लोग हंसने भी लगे. हालांकि वाडा को यहां एक आइडिया मिल गया कि स्नैक को कुशन के तौर पर यूज़ कर सकते हैं.

लोगों को पसंद आया आइडिया
वाडा बताती हैं कि उन्होंने वहीं से सोचा कि हमारी कंपनी जो पॉपकॉर्न बनाती है, उसे कुशनिंग के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. आप पहले इसका कुशन लगाओ और फिर जब मन हो, खा लो, ये कचरा नहीं बनेगा. उन्होंने इसे पारदर्शी पन्नी में पैक किया, जिस पर नॉट एडिबल लिखा हुआ है. आप पॉपकॉर्न खा सकते हैं लेकिन पन्नी नहीं. जापान के सोशल मीडिया पर इसकी फोटो खूब वायरल हुई. आमतौर पर कुशन में भरने वाली चीज़ें इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाती हैं, लेकिन इसे खाया जा सकेगा.

Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Viral news



Source link

x