‘तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है’, यूक्रेन के पूर्व कमांडर के दावे से सनसनी, 10 हजार से ज्यादा उत्तर कोरियाई तैनात! – third world war has begun ukraine former military commander shocked everyone russia icbm attack
[ad_1]
कीव/लंदन. रूस-यूक्रेन के बीच महीनों से जारी लड़ाई अब खतरनाक मोड़ पर आ चुका है. पहले राष्ट्रपति जो बाइड ने यूक्रेन को लॉन्ग रेंज वाली अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसके बाद कीव की तरफ से रूस पर कई घातक अटैक किए गए. इसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन पर ICBM (इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) दाग दी. यह मिसाइल लंबी दूरी तक के टारगेट को तबाह करने में सक्षम है. साथ ही एटोमिक वॉरहेड को ले जाने में भी कैपेबल है. इन सबके बीच, नॉर्थ कोरिया ने अपने सैनिक रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ उतार दिए हैं. बद से बदतर होते हालात के बीच यूक्रेन के पूर्व मिलिट्री कमांडर वालेरी जालुझनी ने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है. बता दें कि वालेरी फिलहाल ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत हैं.
यूक्रेन के पूर्व कमांडर वालेरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रूस और उसके सहयोगियों के रवैये के चलते तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया और ईरान के डायरेक्ट इनवॉल्वमेंट से हालात और भी खराब हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है और लगता है कि साल 2024 में थर्ड वर्ल्डवॉर शुरू हो चुका है. वालेरी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रूस ने यूक्रेन पर लंबी दूरी तक मार करने और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम आईसीबीएम से हमला किया है. ऐसी खबरें हैं कि रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में 10,000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात किया है. इस लड़ाई में रूस की ओर से ईरानी ड्रोन के इस्तेमाल की बातें भी सामने आई हैं.
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 23:17 IST
[ad_2]
Source link