तुम लोग नौटंकी कर रहे हो…झांसी हॉस्पिटल अग्निकांड में बच्चे की मां से गार्ड ने की बदतमीजी, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट
झांसी: यूपी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में हुई आगजनी की घटना ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है. इस घटना में 10 नवाजत शिशुओं की जलकर मौत हो गई है. कई बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा अभी तक खोजा जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में अपने बच्चों के बारे में जानकारी का इंतजार कर रहे माता-पिता परेशान हो चुके हैं. इन सभी माता-पिता से लोकल 18 ने बातचीत कर उनकी स्थिति को समझने का प्रयास किया.
बच्चों की जानकारी के लिए भटक रहे परिजन
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शांति नाम की एक महिला ने बताया कि वह पिछले 6 घंटे से अपने बच्चे को खोज रही है, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. उनके पति ने बताया कि वह कई बार अधिकारियों और डॉक्टर से जानकारी पूछ चुके हैं, लेकिन कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है. सुहागरानी नाम की एक वृद्ध महिला ने बताया कि उनका नवजात पोता यहां भर्ती था. वह अपने पोते को खोज भी नहीं पाई. एक अन्य युवक ने कहा कि उसके जुड़वा बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
गार्ड ने बच्चों की जानकारी पूछने पर सबको फटकारा
बच्चों के माता-पिता ने यह भी बताया कि उन्हें उनके नौनिहालों के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. वह जब भी जानकारी लेने के लिए जाते हैं, तो गेट पर खड़े गार्ड और पुलिस के अधिकारी उन्हें डांट कर भगा देते हैं. एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि सुरक्षा गार्ड उनसे कहते हैं कि तुम लोग यहां नौटंकी करने आए हो. एक युवक ने कहा कि हमने अपना जिंदा बच्चा अस्पताल को दिया था. तो अब उसकी लाश क्यों ले जाएं.
Tags: Jhansi news, Latest Medical news, Local18, Medical
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 10:06 IST