तेजी के साथ कारोबार कर रहे शेयर बाजार, सेंसेक्स 358 और निफ्टी 94 अंक ऊपर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का माहौल है. सेंसेक्स में 358 अंक की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स सुबह 62905 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 94 अंक की तेजी दिख रही है और यह सूचकांक 18628 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में आज 2070 शेयरों में ट्रेड हो रहा है. 2153 शेयरों में एडवांसेस दिख रहा है और 658 शेयरों में डिक्लाइन दिख रहा है. 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. 153 शेयरों में 52 हफ्तों की ऊंचाई दिख रही है जबकि 21 शेयरों में 52 हफ्तों का निचला स्तर दिख रहा है. 171 शेयरों में अपर सर्किट दिख रहा है जबकि 66 शेयरों में लोवर सर्किट लग गया है. अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज तेजी दिख रही है.
निफ्टी में 35 शेयरों में एडवांसेस दिखाई दे रहा है और 14 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है उनमें AXISBANK, M&M, POWERGRID, ICICIBANK, BRITANNIA के शेयर शामिल हैं. वहीं जिन शेयरों में ज्यादा गिरावट दिख रही है उनमें BPCL, DIVISLAB, TECHM, ASIANPAINT, COALINDIA के शेयर शामिल हैं.
बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दो दिनों से जारी गिरावट पर अंकुश लगा था और बीएसई सेंसेक्स 119 अंक बढ़कर बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच धातु, दूरसंचार और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई थी. मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै, महिंद्रा एंड महिंद्रा की अगुवाई में वाहन कंपनियों की थोक बिक्री अच्छी रही थी . इसके साथ लगातार तीसरे महीने मई में माल एवं सेवा कर संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा था.
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 118.57 अंक यानी 0.19 प्रतिशत चढ़कर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 291.3 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत मजबूत होकर 18,534.10 अंक पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत लाभ में रहा था. इसके अलावा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे थे.
इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस शामिल रहे थे.