थिएटर्स के बाद किस OTT पर रिलीज होगी ‘इमरजेंसी? मेकर्स की इस प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील, जानें कहां देगी दस्तक


Last Updated:

Emergency OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. इस बीच पता चल गया है कि कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ थिएटर्स के बाद किस ओटीटी पर दस्तक देगी.

किस OTT पर रिलीज होगी 'इमरजेंसी? मेकर्स की इस प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

हाइलाइट्स

  • थिएटर्स के बाद किस OTT पर रिलीज होगी ‘इमरजेंसी?
  • मेकर्स की इस प्लेटफॉर्म के साथ हुई डील.
  • जानें कहां दस्तक देगी कंगना रनौत की फिल्म.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ थिएटर्स में शुक्रवार यानी 17 जनवरी को दस्तक दे चुकी है. इसमें एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर भी ‘इमरजेंसी’ में अहम किरदार में हैं. अब खबर आई है कि थिएटर्स के बाद कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ किस ओटीटी पर दस्तक देगी.

हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 इंग्लिश ने प्रमोशनल पोस्टर्स के आधार पर बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर है. इसका मतलब यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. हालांकि, अभी तक ‘इमरजेंसी’ की ओटीटी रिलीज डेट की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.





Source link

x