थोड़ा आगे…विराट कोहली गाबा टेस्ट में कर रहे कैप्टेंसी? सिराज को बताई विकेट लेने की ट्रिक



Mohammed Siraj 1 2024 12 b68b8566b9e5b3f6fff796458d0bb0db थोड़ा आगे...विराट कोहली गाबा टेस्ट में कर रहे कैप्टेंसी? सिराज को बताई विकेट लेने की ट्रिक

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है.इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया. लगातार बारिश की वजह से खेल में खलल पड़ा और समय से पहले दिन स्टंप की घोषणा करनी पड़ी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोहली ने गाबा के मैदान पर उतरते ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.विराट का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच है. विराट इस अहम मैच में कप्तानी करने के मूड में नजर आए.उन्होंने मोहम्मद सिराज के बताया कि उन्हें कहां गेंद को टप्पा करानी होगी ताकि भारत को विकेट मिल सके.

गाबा से एक मैच के दौरान का वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर सीनियर खिलाड़ी अपने गेंदबाज सिराज को सही जगह पर गेंदबाजी करने को कह रहे हैं. इसमें साफ सुना जा सकता है कि विराट सिराज से कह रहे हैं कि ‘थोड़ा आगे.’ मतलब साफ है कि वह सिराज से गेंद को आगे की ओर डालने के लिए कह रहे हैं जिससे टीम को सफलता मिल सके. कोहली की इस राय से इस सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी सहमत दिखे. हरभजन ने कहा कि विराट ने सही सलाह दे रहे कि थोड़ा आगे डालिए. भज्जी ने कहा कि वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पैर जोड़कर पीछे खड़ा हुआ है.वे ड्राइव के लिए आगे नहीं आ रहे.

24 घंटे में 2 संन्यास… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में बवंडर, ऑलराउंडर के बाद बॉलर ने रिटायरेमेंट का कर दिया ऐलान

टी20 में बने 416 रन… 25 छक्के, हाईस्कोरिंग मैच में पाकिस्तान हारा, कहीं सीरीज में सूपड़ा साफ न हो जाए





Source link

x