दरभंगा, पटना और सहरसा से नई दिल्ली की यात्रा होगी आसान, इस डेट में चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
अभिनव कुमार/दरभंगा : इस गर्मी में यदि छुट्टी मनाने जाना चाहते हैं नई दिल्ली और नहीं मिल रही है टिकट, तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीय रेल के द्वारा यात्रियों की सुगम यात्रा को लेकर दरभंगा, पटना और सहरसा से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
यह ट्रेन पटना से 18 अप्रैल को और दरभंगा से भी 18 अप्रैल और वहीं सहरसा से 19 अप्रैल को नई दिल्ली के लिए खुलेगी. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार बताते हैं कि यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना, दरभंगा एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए एक-एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जिनका विवरण नीचे दिया हुआ है.
गाड़ी संख्या 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
गाड़ी संख्या 04497 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 18 अप्रैल 2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04493 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
गाड़ी संख्या 04493 दरभंगा- नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 18.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04411 सहरसा- नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
गाड़ी संख्या 04411 सहरसा- नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 19. 04. 2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी , समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
बताते चलें कि भारतीय रेल के द्वारा यात्रियों को सुगम यात्रा करने के उद्देश्य से लगातार अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन ट्रेन से वह अपनी यात्रा आसानी से पूरी कर सकते हैं. इसमें आसानी से टिकट भी मिल जायेगी.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 23:42 IST