दरभंगा में रोजगार मेला: 50 कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित


अभिनव कुमार/दरभंगा: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा दरभंगा में एक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. यह जॉब कैम्प 30 सितंबर, सोमवार को संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय, दरभंगा में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस कैम्प का आयोजन चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.

रिक्त पद और आवश्यक योग्यताएं
– पद का नाम: कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव
– कुल पद: 50
– योग्यता: उम्मीदवारों का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
– आयु सीमा: 18 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

चयनित उम्मीदवारों को मिलने वाली सुविधाएं
– वेतन: ₹11,080 प्रतिमाह
– अन्य लाभ: मुफ्त आवास और उत्तर बिहार के जिलों में रोजगार का अवसर

आवश्यक दस्तावेज
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:
– मैट्रिक की मार्कशीट
– आयु प्रमाण पत्र
– नियोजनालय निबंधन पत्र

नियोजन पदाधिकारी की अपील
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने इस जॉब कैम्प को बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। चयनित उम्मीदवारों के लिए दोपहिया वाहन और वाहन चालक लाइसेंस अनिवार्य होगा.

निबंधन प्रक्रिया
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं या श्रम संसाधन कार्यालय में आकर निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x