दरभंगा में 14 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन, मिलेगी 15 हजार तक सैलरी


दरभंगा: जिले में 14 सितंबर को एक विशेष जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा. यह कैम्प संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें Dixon Technologies Ltd के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस जॉब कैम्प के दौरान कुल 150 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को OPERATOR/HELPER के पद पर नियुक्त किया जाएगा. वेतन 12,370 रुपये से 15,252 रुपये प्रतिमाह होगा, और इसके अतिरिक्त बोनस, पीएफ, मेडिकल कैंटीन जैसे लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.

आईटीआई, रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन में होगा चयन
सहायक निदेशक (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा ने लोकल 18 को बताया कि जॉब कैम्प 14 सितंबर (शनिवार) को सुबह 11:00 बजे से लेकर दिन के 03:00 बजे तक आईटीआई, रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. यह कैम्प HRVS INDIA PVT. LTD द्वारा संचालित किया जाएगा.

जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है
अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. योग्य अभ्यर्थियों में मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई, और डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष उम्मीदवार शामिल होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को नोयडा, उत्तर प्रदेश में रोजगार प्रदान किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, और अन्य प्रमाण पत्र लाना होगा. जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है. जो लोग इस जॉब कैम्प में भाग लेना चाहते हैं, वे 14 सितंबर को श्रम संसाधन कार्यालय परिसर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं.

Tags: Bihar News, Local18



Source link

x