दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा, 33 कमांडोज तैनात
Last Updated:
दलाई लामा को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जिसमें 33 कमांडोज शामिल होंगे। IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया। Z श्रेणी में 22 जवानों की तैनाती होती है।
बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. दलाई लामा के आसपास अब 33 कमांडोज का घेरा होगा. सूत्रों के मुताबिक, IB की थ्रेट रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान होने वाले सुरक्षा व्यवस्था की श्रेणियों की अगर बात करें तो वो प्रमुख तौर पर पांच तरह के होते हैं, जिसे हम लोग आम बोलचाल की भाषा में एक्स श्रेणी , वाई और वाई प्लस की श्रेणी ,जेड श्रेणी और जेड प्लस श्रेणी के तौर पर जानते हैं . लेकिन उन अलग -अलग श्रेणियों में कितने जवानों की तैनाती होती है ,ये जानना भी बेहद महत्वपूर्ण है . जो जानकारी प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है.
X श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था
X श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो कमांडो जवानों की तैनाती वीआईपी के साथ की जाती है . यह सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा जा सकता है कि ये एक तरह से पहले स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है, लेकिन अगर अलर्ट गंभीर होता है तो इस श्रेणी को छोड़कर वाई श्रेणी या अन्य दूसरे श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है .
Y श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था
वाई श्रेणी के तहत वीआईपी नेता या अन्य शख्स को कुल 11 जवानों की सुरक्षा व्यवस्था दी जाती है. इसमें करीब दो कमांडो और दो पीएसओ (PSO ) भी शामिल होते हैं. यह सबसे सामान्य श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था है और भारत में बहुत सारे लोगों को मिल हुई है.
Y प्लस की सुरक्षा व्यवस्था
Y प्लस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत वीआईपी या अन्य शख्स को करीब 11 कमांडों उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाता है . जो विशेष हथियारों के साथ लैस होते हैं . हालांकि, उन 11 कमांडो में से करीब पांच जवान स्टेटिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के आवास सहित आसपास रहते हैं जो तीन शिफ्ट में कार्य करते हैंः
Z श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था
Z श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत वीआईपी शख्स की सुरक्षा में 22 जवानों की तैनाती होती है . इस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था धारक की सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होता है , जो किसी भी लोकेशन पर जाने के दौरान सुरक्षा धारक वीआईपी के कार के आगे -आगे चलता है और तमाम संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखता है . Z श्रेणी के अंतर्गत सुरक्षा घेरा काफी मजबूत और सख्त होता है . जो आधुनिक हथियारों के साथ -साथ आधुनिक संचार के साधनों से लैस होते हैं .
Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था
Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 36 जवानों की तैनाती होती है ,लेकिन कई बार जरूरत के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकता है , लिहाजा इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए जवानों की संख्या को 36 से बढ़ाकर 58 किया गया है . जेड प्लस की ये सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़े स्तर का माना जाता है , क्योंकि आज के दौर में बहुत कम ही ऐसे वीआईपी हैं जिन्हे जेड प्लस की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया गया है . जेड प्लस श्रेणी के अंतर्गत राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था होती है . इसके साथ ही देश में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस , हाईकोर्ट में जज , राज्यों के राज्यपाल या उपराज्यपाल , मुख्यमंत्री , और कैबिनेट मंत्री सहित अन्य वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के बाद ही उन्हे जेड प्लस की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 13, 2025, 17:32 IST