दादी के बक्से से आती थी अजीबोगरीब आवाजें, आंगन में खोलने लगा शख्स, अचानक झपट पड़ी ‘मौत’!
Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया गया. इसमें घर के आंगन में पुराना बक्सा खोलने की कोशिश करने के दौरान शख्स पर हमला हो गया.
![दादी के बक्से से आती थी आवाजें, आंगन में खोलने लगा शख्स, अचानक झपट पड़ी 'मौत'! दादी के बक्से से आती थी आवाजें, आंगन में खोलने लगा शख्स, अचानक झपट पड़ी 'मौत'!](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/python-attack-1-2025-02-4314e7f476e0ff65363ff5a9e9d155e4.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
संदूक के अंदर छिपकर बैठने अजगर ने कर दिया युवक पर अटैक (इमेज- सोशल मीडिया)
अक्सर हम अपने घरों में पुरानी संदूक रखते हैं. इसमें कई पुरानी चीजें रखी रहती है. लोग इन संदूकों को स्टोर रूम या ऐसी किसी जगह रखते हैं, जहां ज्यादा लोगों का आना-जाना नहीं होता. इन पुरानी संदूकों के खुलने पर कई तरह की चीजें निकलती है. कई ऐसी यादें जो सालों से बक्से में बंद रहती हैं. लेकिन कई बार इनके अंदर से ऐसी चीज भी निकल आती है, जो इंसान को मौत के मुंह तक लेकर जा सकती है.
सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स को घर के आंगन में रखे संदूक को खोलते देखा गया. शख्स बड़े ध्यान से संदूक खोल रहा था. लेकिन उसे क्या पता था कि बक्से के अंदर ऐसी चीज है, जो उसे मौत के मुंह तक लेकर जा सकती है. शख्स ने जैसे ही संदूक का एक हिस्सा खोला, उसके मुंह के ऊपर विशालकाय अजगर ने हमला कर दिया.
छिपकर बैठा था सांप
बताया जा रहा है कि संदूक के अंदर से अजीब सी आवाजें आ रही थी. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये कैसी आवाज है. ऐसे में शख्स ने संदूक को घर के आंगन में रखा और उसे खोलने की कोशिश करने लगा. संदूक पुराना था, इस कारण उसे खोलने में काफी मेहनत करनी पड़ी. जैसे ही शख्स ने संदूक का एक हिस्सा हटाया, उसके मुंह में बड़ा सा अजगर लटक गया. इसके बाद वहां हंगामा मच गया. घरवाले शख्स को बचाने के लिए दौड़ पड़े.