दारा सिंह चौहान स्याही कांड में पुलिस का खुलासा, बड़ा नेता बनना चाहता था आरोपी अभिमन्यु, अखिलेश यादव संग फोटो वायरल
Table of Contents
हाइलाइट्स
बड़ा नेता बनने के चक्कर में आरोपी अभिमन्यु ने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी
पुलिस का कहना है कि इस मामले में बीजेपी नेता प्रिंस यादव का कोई लेनादेना नहीं है
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी अभिमन्यु यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है
रिपोर्ट: अभिषेक राय
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की घोसी विधानसभा चुनाव में इस समय स्याही काण्ड से माहौल गरमाया हुआ है. रविवार को अभिमन्यु यादव नाम के एक युवक ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी. जिसके बाद उसने सोमवार को खुद ही कोपागंज थाने पहुंचकर सरेंडर किया और दावा किया कि उसने ऐसा बीजेपी नेता प्रिंस यादव के कहने पर किया. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि बड़ा नेता बनने के चक्कर में आरोपी अभिमन्यु ने दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी थी. इस मामले में प्रिंस यादव का कोई लेना देना नहीं है. इतना ही नहीं आरोपी की एक तस्वीर भी अखिलेश यादव के साथ वायरल है. आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता है और बीसीएस के पीजी कॉलेज से छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ चुका है.
बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने के बाद प्रिंस यादव पर आरोप लगाने वाले अभिमन्यु यादव उर्फ डायमंड को लेकर मऊ के घोसी सीओ धनंजय मिश्रा ने कहा कि मोनू उर्फ डायमंड ने पूछताछ में बताया कि वह डीसीएसके से चुनाव लड़ा था. समाजवादी पार्टी के यूथ विंग से टिकट मांग रहा था, लेकिन टिकट नहीं मिला. जिससे वह नाराज था. उसके ग्रुप के लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम करते हैं. वह पिछली बार 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के साथ था. लेकिन इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं तो इसके मन में टीस थी. अभिमन्यु ने प्रिंस यादव को फोन किया और उससे कहासुनी हुई. जिसके बाद उसने कहा कि मंत्री जी घूम रहे हैं. हम लोगों के गांव में नहीं आएंगे क्या? तो भाजपा नेता ने कहा कि जरूर आएंगे और तुम्हारे घर तक जाएंगे. तब उसने कहा कि हम स्याही फेंक देंगे. इसके बाद अभिमन्यु को लगा कि स्याही फेंक देंगे तो हाईलाइट हो जाएंगे और बड़े नेता बन जाएंगे. हाईलाइट होने के लिए इसने यह मूर्खतापूर्ण काम किया. प्रिंस यादव के कहने पर स्याही नहीं फेंकी गई थी.
क्षेत्राधिकारी धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस के मुताबिक अभिमन्यु यादव अभी भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. इसकी फोटो भी पार्टी नेताओं के साथ हैं. कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. अभी आरोपी से पूछताछ चल रही है. कोई और बड़ा आदमी इस घटना के पीछे पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Mau news, UP latest news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 13:43 IST