दिनभर चलाते थे इंस्टाग्राम लेकिन घुसे रहते थे घर में, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख फटी रह गई आंखें – 5 youths used to operate instagram living luxurious life remain inside home whole day Rajasthan police raids got shocked escort service cyber fraud
हरवीर शर्मा.धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पांच साइबर ठगों को रीको इंडस्ट्रीज एरिया से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, पेन ड्राइव, बाइक एवं अन्य सामग्री बरामद की है. आरोपी एस्कॉर्ट सेवा के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. न्यूड फोटो एवं वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे थे. आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को शिकार बनाया और लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया. आरोपी ठगी से मिले पैसों से आलीशान जिंदगी जी रहे थे.
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया रीको एरिया में अंकुर डेयरी के पास तकनीकी इनपुट के आधार पर पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
फटे-पुराने कपड़े पहनकर शख्स पहुंचा बैंक, बोला- ‘मेरा खाता बंद कर दीजिए’ अकाउंट डिटेल दंग रह गई पुलिस
गिरफ्तार किए गए आरोपी 21 वर्षीय विवेक पचोरी पुत्र गौरी शंकर पचौरी निवासी दूबरा, 23 वर्षीय अजय शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी पूरन विहार कॉलोनी धौलपुर, 26 वर्षीय रिंकू पुत्र रामगोपाल निवासी प्रताप विहार कॉलोनी धौलपुर, 19 वर्षीय कौशल कटारा पुत्र पवन कुमार कटारा निवासी इंदिरा कॉलोनी धौलपुर एवं 24 वर्षीय मनीष कुमार मीणा पुत्र कल्याण सिंह मीणा निवासी सुरारी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन 16 सिम कार्ड एक पेन ड्राइव एक बाइक समेत अन्य सामग्री बरामद की गई.
दिनभर चलाते थे टेलीग्राम, जीते थे लग्जरी लाइफ, कमाए 10 करोड़, पुलिस ने पकड़ा, तरीका जान छूटे पसीने
एस्कॉर्ट के नाम पर करते थे ठगी
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर ठग हैं. आरोपी सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सएप एवं अन्य बैनरों पर महिला-लड़की बनकर दोस्ती करते थे. दोस्ती करने के बाद पीड़ितों से मोबाइल नंबर अरेंज करते थे. मोबाइल नंबर मिलने के बाद वीडियो कॉल के माध्यम से न्यूड फोटो-वीडियो दिखाकर रिकॉर्डिंग करते थे. इसके अलावा स्क्रीनशॉट भी लिया जाता था. फेसबुक के मैसेंजर के माध्यम से भी वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बनाते थे.
गश्त पर थीं लेडी DSP, देर रात अचानक पहुंची क्लब में, नजारा देख रह गईं सन्न, फिर जो हुआ…
न्यूड फोटो-वीडियो बनने के न्यूड फोटो एवं वीडियो बनने के बाद पीड़ित को उसकी रिकॉर्डिंग भेज दी जाती थी. इसके बाद ब्लैकमेल किया जाता था. आरोपी इंटरनेट पर न्यूड फोटो एवं वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर रुपए ठगते थे. आरोपी साइबर ठगी के माध्यम से सैकड़ो लोगों को निशाना बना चुके हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में ठगी के बड़े मामले भी खुल सकते हैं.
Tags: Bizarre news, Cyber Fraud, Dholpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:08 IST