दिल्‍लीवालों पर एक और मार, लगातार बिगड़ रहे हालात, IMD ने गुरुवार को लेकर भी कह दी बड़ी बात – coldest night of this season in delhi imd latest forecast for 21 november 2024 thursday


नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का मौसम आते ही एयर पॉल्‍यूशन ने जीना मुहाल कर दिया है. तमाम तरह के उपाय करने के बावजूद वायु प्रदूषण की स्थिति में ज्‍यादा सुधार नहीं हो पा रहा है. अब दिल्‍लीवलों पर मौसम की दोहरी मार पड़ने के आसार भी बढ़ गए हैं. रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है. इससे लोगों की परेशानी और बढ़ने लगी है. दिल्ली में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है. बुधवार की रात तापमान गिरकर 11.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आने वाले समय में इसके और नीचे जाने की संभावना है.

दिल्‍ली कोहरे और सर्द हवाओं के आगोश में समाया रहा. दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मंगलवार को दर्ज किए गए तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. सोमवार को मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई थी, जब तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार रात यह 16.2 डिग्री सेल्सियस था. इस तरह दिल्‍ली एनसीआर में रात का तापमान लगातर कम हो रहा है. ठंड के मौसम के पूरी तरह से प्रभावी होने के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना है. बता दें कि विश्‍व मौसम संगठन (WMO) ने भारत में इस बार भीषण ठंड पड़ने की भविष्‍यवाणी की है.

दिल्‍ली NCR में GRAP नियम और हुए सख्‍त, स्‍कूलों पर नहीं चलेगी राज्‍यों की मनमानी, अनदेखी पर तुरंत एक्‍शन

IMD का वेदर फोरकास्‍ट
इन सबके बीच, भारतीय मैसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों को लेकर ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. IMD ने गुरुवार को मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. आनेवाले समय में मौसम में और भी बदलाव आने की आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में ह्यूमिडिटी का स्तर 84 से 63 प्रतिशत के बीच रहा.

क्‍या बोले दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि अगर हम पिछले दो दिनों की तुलना करें तो दिल्ली के AQI में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है और हमें उम्मीद है कि आगे इसमें सुधार देखने को मिलेगा. उन्‍होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को जितना हो सके उतना कम किया जाए. इसको लेकर सरकार कई कदम उठा रही है. दिल्ली सरकार के जो विभाग आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं, उनके अलावा 50% घर से काम करने का फैसला लिया गया है. मंत्री गोपाल राय का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब प्रदूषण के चलते दिल्‍ली एनसीआर में GRAP-4 लागू है.

Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast



Source link

x