दिल्‍ली के इस मार्केट में मिलते हैं 1000 से लेकर 1.20 लाख तक के लहंगे, डिजाइन और कलर जीत लेगा दिल



3074289 HYP 0 FEATURE1686799958970 दिल्‍ली के इस मार्केट में मिलते हैं 1000 से लेकर 1.20 लाख तक के लहंगे, डिजाइन और कलर जीत लेगा दिल

गौहर/दिल्ली. दिल्ली के बाजार देश भर में अपनी गुणवत्ता और ट्रेंड के लिए मशहूर है. दिल्ली में जब भी कोई पर्यटक आता है तो इन बाजारों में खरीदारी के लिए जरूर जाता है. चांदनी चौक के पास का कुचा नटवा बाजार भी बहुत प्रसिद्ध है. इस बाजार की खासियत यहां पर मिलने वाली खूबसूरत साड़ियां और डिजाइनर लहंगे हैं. इस बाजार की कई दुकानों पर महंगे से महंगा और सस्‍ते से सस्‍ता लहंगा मिल जाएगा.

कुचा नटवा बाजार की द रम्या कॉउचर शॉप के मालिक ऋतिक गोयल ने बताया कि उनके यहां हर तरह के डिजाइनर लहंगे मिलते हैं. यदि आप अपनी पसंद का कोई भी लहंगा बनवाना चाहते हैं, तो वो भी आपको यहां पर उपलब्ध हो जाएगा. दुकानदार ने बताया कि लोग देशभर से इस बाजार में लहंगे खरीदने आते हैं.

1 लाख 20 हजार वाला लहंगा भी मिलता है
ऋतिक गोयल के मुताबिक, उनके यहां 1 लाख 20 हजार का लहंगा भी है, जो कि प्रीमियम लहंगा है. इस लहंगे पर सब डिजाइन हाथों से बनाए जाते हैं. इस लहंगे के ब्लाउज और चुनरी पर भी काफी ज्यादा भारी डिजाइन बनाए हुए थे. इस लहंगे का वजन 5 से 6 किलो के आसपास है. इस लहंगे का वजन कम लगे उसके लिए लहंगे के साथ अंदर से पहनने को स्कर्ट भी दी जाती है, ताकि लहंगे को पहनना आसान हो जाता है. इस लहंगे में एक फुटबॉल कैन भी लगाई जाती है. इस वजह से इस लहंगे की लुक डॉल की तरह सी आती है.

बता दें कि इस बाजार में ब्राइडल और नॉन ब्राइडल दोनों तरह के लाएंगे भी मिल जाएंगे. सूरत के डिजाइनर लहंगे 1000 से लेकर 2000 रुपये के बीच में मिल जाएंगे. इसके अलावा सेलिब्रिटी स्टाइल लहंगा 22000 रुपये तक मिल सकता है.

ऐसे पहुंचे कुचा नटवा बाजार 
कुचा नटवा बाजार आने के लिए आपको ‘चांदनी चौक’ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 5 पर उतरना होगा. वहीं से 2 मिनट की दूरी पर चलते हुए आपको पास में ही ‘कुचा नटवा’ बाजार मिल जाएगा. यह बाजार हफ्ते के 6 दिन खुला रहता है और रविवार के दिन बंद रहता है. इस बाजार में आप सुबह के 11:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे के बीच में कभी भी आ सकते हैं.

Tags: Chandni chowk, Delhi news



Source link

x