दिल्ली चुनाव: बीजेपी और आप ने श्री श्याम बेकरी से मंगवाए केक-पेस्ट्री


Agency:NEWS18DELHI

Last Updated:

दिल्ली चुनाव में चुनाव 5 फरवरी को हो रहा है जिसका रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा. वहीं इस बार चुनाव से पहले दिल्ली में आप और बीजेपी ने जोर शोर से अपनी पार्टियों का प्रचार भी किया है.

X

दिल्ली

दिल्ली की इस दुकान पर बीजेपी बनवा रही केक और पेस्ट्री

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब थम चुका है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस बार दिल्ली चुनाव में कड़ी टक्कर देखने के लिए मिल रही है. दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. दिल्ली के रण में किसकी जीत होगी इसका फैसला तो 8 फरवरी को हो जाएगा, क्योंकि 5 फरवरी को मतदान करके जनता इन राजनीतिक पार्टियों का भविष्य तय करेगी. लेकिन इस बार जो भी राजनीतिक पार्टी दिल्ली चुनाव में सत्ता को हासिल करेगी वो केक और पेस्ट्री के जरिए जश्न मनाएगी. इस बार केक और पेस्ट्री भी खूब बांटे भी जाएंगे और जीत के बाद एक दूसरे को केक पेस्ट्री खिलाकर जीत का जश्न भी जोर शोर से मनाया भी जाएगा.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दिल्ली चुनाव में एक कारोबारी को हमेशा राजनीतिक पार्टियों की ओर से केक और पेस्ट्री का ऑर्डर वोटिंग के एक या दो दिन पहले दिया जाता था, लेकिन इस बार मतदान के तीन हफ्ते पहले से ही भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की इस अपनी सबसे पसंदीदा केक और पेस्ट्री की दुकान पर केक पेस्ट्री बड़ी तादाद में तैयार करने का ऑर्डर दे दिया है. केक और पेस्ट्री एग लेस तैयार हो रही हैं. इस बेकरी की फैक्ट्री दिल्ली से बाहर है, जहां पर पार्टियों के केक तैयार किए जा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने दिया है सबसे ज्यादा ऑर्डर

केक और पेस्ट्री की दुकान के मालिक दिनेश कुमार किशोरी ने बताया कि उनकी दुकान का नाम श्री श्याम बेकरी है. श्री श्याम बेकरी साल 1994 से साउथ दिल्ली में है. उन्होंने बताया कि इस बार उनके पास केक और पेस्ट्री बनाने का सबसे ज्यादा ऑर्डर भारतीय जनता पार्टी की ओर से आया है, जबकि दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी ने बड़ी तादाद में केक पेस्ट्री का आर्डर दिया है. उनकी फैक्ट्री में 24 घंटे काम चल रहा है. हमेशा ही राजनीतिक पार्टियां उनके पास केक और पेस्ट्री बनाने का ऑर्डर देती आई हैं, लेकिन इस बार काफी पहले से ही यह आर्डर उनके पास आ गया था. केक और पेस्ट्री को राजनीतिक पार्टियां अपने जश्न में इस्तेमाल करेंगी और एक दूसरे को खिलाकर जीत की बधाई देंगी.

सऊदी अरब से ली है केक बनाने की ट्रेनिंग

उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री अलग है जहां पर 24 घंटे काम हो रहा है, जबकि उनकी बेकरी दुकान अलग है. फैक्ट्री से पूरा माल यहां पर लाया जाता है और वह खुद भी केक और पेस्ट्री बनाते हैं, क्योंकि उन्होंने सऊदी अरब से ट्रेनिंग ली है. इसीलिए, उनकी बैकरी की शॉप काफी मशहूर है.

इस तरह की पॉलीटिकल पार्टी कर रहीं डिमांड 

दिनेश किशोरी ने बताया कि उनके पास कुछ केक ऐसे बनाने के लिए आए हैं जिस पर पार्टी का लोगो लगा हो और पार्टी के प्रमुख के चेहरे का भी कोई चित्र या उनका फ्रेम हो और इसके अलावा साइड पर कैंडल लगाने का आर्डर मिला है. उन्होंने बताया कि इस तरह के केक उनकी फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे हैं. इसके अलावा जीत के दिन जो बॉक्स जाते हैं हर एक पॉलीटिकल पार्टी के ऑफिस में उसमें बर्गर, पिज़्ज़ा, सैंडविच, केक और पेस्ट्री सब कुछ होता है उसको बनाने का ऑर्डर भी उनके पास आया हुआ है.

homedelhi

इस बार केक-पेस्ट्री से राजनीतिक पार्टियां मनाएंगी चुनावी जीत का जश्न



Source link

x