दिल्ली चुनाव 2025: नई दिल्ली सीट पर फंस गई AAP? प्रवेश वर्मा के दावे पर अरविंद केजरीवाल ने क्या दिया जवाब


Last Updated:

Delhi Chunav 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कागज पर लिखकर दिखाया कि अरविंद केजरीवाल यह सीट से 20 हजार वोटों से चुनाव हार रहे हैं. वहीं आप प्रमुख केजरीवाल ने वर्मा के इस दावे पर अब जवाब दिया…और पढ़ें

नई दिल्ली सीट पर फंस गई AAP! बीजेपी के दावे पर केजरीवाल ने क्या दिया जवाब

प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल परेशान और बेचैन हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने अपने वाहन पर हुए कथित हमले के एक दिन बाद रविवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, जब एक पूर्व मुख्यमंत्री पर ‘जानलेवा हमला’ करने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के इस दावे को भी हास्यास्पद बताया कि केजरीवाल यह सीट से 20,000 वोटों से हारने जा रहे हैं.

इस पहले प्रवेश वर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज पर लिखकर दिखाया कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20 हजार वोटों से चुनाव हार रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से पिछले एक महीने से बाहर नहीं निकले हैं, जो व्यक्ति 11 साल मुख्यमंत्री रहा है उसे आज डोर टू डोर जाना पड़ रहा है.

‘परेशान और बेचैन केजरीवाल’ 
बीजेपी नेता ने दावा किया कि केजरीवाल परेशान और बेचैन हैं, क्योंकि उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों से किए गए 10 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया है और अब महिलाएं और युवा उनसे सवाल पूछ रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि केजरीवाल अपने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं निकल पाए हैं, और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि स्थानीय लोगों की खराब प्रतिक्रिया के कारण निर्वाचन क्षेत्र में उनकी सार्वजनिक बैठक की एक भी तस्वीर या वीडियो उपलब्ध नहीं है.

प्रवेश वर्मा ने इसके साथ ही आरोप लगाया, ‘एक वाहन, जिसमें केजरीवाल खुद बैठे थे, ने तीन स्थानीय युवकों को टक्कर मार दी लेकिन आप उन पर (आप संयोजक पर) हमले की झूठी कहानी बना रही है.’ बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और वीडियो सबूत भी पेश किए हैं.

प्रवेश वर्मा को केजरीवाल का जवाब
दरअसल ‘आप’ ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के ‘गुंडों’ ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया है. इसे लेकर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दिल्ली के लोगों ने प्रचार के दौरान कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हो. यह उनका (बीजेपी का) प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं.’

वहीं प्रवेश वर्मा के इन दावों पर केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें (प्रवेश वर्मा) कुछ दिनों तक सपनों में जीने दें.’ केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि अगर केंद्र सरकार जमीन मुहैया कराती है तो दिल्ली सरकार घर बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना को लाभार्थियों के रूप में सफाई कर्मचारियों के साथ शुरू किया जा सकता है और बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों को आसान शर्तों पर मकान उपलब्ध कराए जा सकते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

homedelhi-ncr

नई दिल्ली सीट पर फंस गई AAP! बीजेपी के दावे पर केजरीवाल ने क्या दिया जवाब



Source link

x