दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद कौन चलाएगा सरकार, क्या कहता है कानून



<p>दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले दो दिन में सीएम के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी और नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. अब सवाल ये है कि जब कोई मुख्यमंत्री इस्तीफा देता है, तो राज्य की सरकार कौन चलाता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>सीएम का इस्तीफा</strong></p>
<p>दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक जनता की अदालत में जीत नहीं जाता हूं, तब तक मैं सीएम नहीं बनूंगा. मैं चाहता हूं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में हो. जनता वोट देकर जिताए, उसके बाद मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा. राजनीतिक गलियारों में कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/this-person-tongue-is-the-longest-in-the-world-even-a-six-inch-scale-is-too-small-to-measure-it-2783793">इस शख्स की जीभ है दुनिया में सबसे लंबी, नापने के लिए छह इंच वाला स्केल भी पड़ता है छोटा</a></p>
<p><strong>इस्तीफा देने का बाद कौन चलाता है राज्य</strong></p>
<p>अब सवाल ये है कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद राज्य का सीएम कौन होगा और जब तक नया सीएम शपथ ग्रहण करेगा, तब तक राज्य का शासन कौन देखेगा. जानकारी के मुताबिक कोई भी मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा राज्यपाल/उपराज्यपाल को देता है. लेकिन इस्तीफा देने के बाद वो मुख्यमंत्री तब तक राज्य का कार्यवाहक सीएम बना रहता है, जब तक नए मुख्यमंत्री शपथ नहीं लेते हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जब राज्य के राज्यपाल/उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपते हैं, तो राज्यपाल/उपराज्यपाल तब तक राज्य की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश देते हैं, जब तक कोई नया सीएम नहीं बनता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/criminals-rule-in-this-jail-there-are-all-the-facilities-inside-the-jail-from-night-club-to-2783681">इस जेल में अपराधियों का राज, जेल के अंदर है नाइट क्लब</a></p>
<p><strong>राष्ट्रपति शासन&nbsp;</strong></p>
<p>अब दूसरा सवाल ये उठता है कि राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की जिम्मेदारी कौन संभालता है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की कमान राज्यपाल/उपराज्यपाल के हाथों में होती है और वही प्रदेश से जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हैं. हालांकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री के अधिकार सीमित हो जाते हैं. वो इस दौरान कोई भी नई योजना की शुरुआत नहीं कर सकते हैं. लेकिन कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनका दायित्व है. इसलिए वो ऐसे मामलों पर निर्देश दे सकते हैं.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <strong>यहां क्रब से लाश निकालकर कपड़े पहनाने का रिवाज, जानिए इसके पीछे की कहानी</strong></p>
<p><strong>सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान</strong></p>
<p>मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा. उन्होंने कहा कि कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/in-britain-people-are-calling-cows-dangerous-animals-know-the-reason-behind-this-2783598">इस देश में गाय को लोग कह रहे हैं खतरनाक जानवर, जानिए इसके पीछे की वजह</a></p>



Source link

x