दिल्ली में जॉब करनेवाला युवक आया गांव, शादी में ऑर्केस्ट्रा देखने गया तो हो गया बड़ा कांड, जांच में जुटी पुलिस


छपरा. बिहार के सारण जिले में आर्केस्ट्रा देखने के विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना मुफ्फसिल थाना के बिशनपुरा गांव की है. यहां शादी समारोह के दौरान आर्केष्ट्रा का नाच देखने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. युवक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बिशनपुरा गांव निवासी उदय सिंह के 23 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में की गयी है.

परिजनों को घटना की जानकारी अहले सुबह चार बजे तब हुई जब ग्रामीणों ने शव को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू गोदकर हरिओम कुमार की हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

बताया जा रहा है कि उक्त युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब करता था और हाल ही में ग्रेजुएशन का एग्जाम देने के लिए घर आया था. इसी दौरान रात्रि में गांव में आये बारात में आर्केस्ट्रा का नाच देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया था. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सुबह उसकी लाश सड़क किनारे से बरामद की गई.

एसपी गौरव मंगल ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. बारात के दौरान विवाद की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. उधर, इस घटना के बाद विवाह समारोह के माहौल में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि फरमाइशी गीत को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

Tags: Bihar News, Chhapra News, Crime In Bihar, Saran News



Source link

x