दिल्ली में लगने वाला है इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, जानिए क्या होगा खास और कहां से लें टिकट?
रिया पांडे/दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में 43वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का फिर से आगाज होने वाला है, जो की हर साल की तरह 14 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक चलेगा, वहीं आम लोगों की एंट्री 19 नवंबर से खुलेगी. क्योंकि 14 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस क्लासक लोगों की एंट्री होती है. वहीं इस साल के ट्रेड फेयर में आपको भारत के सभी राज्यों के स्टॉल के साथ कुछ विदेशी स्टॉल भी देखने को मिलेंगे, तो चलिए जानते हैं कि आप ट्रेड फेयर के लिए टिकट कहां से खरीद सकते हैं.
यहां से खरीदे टिकट..
इस बार भी ट्रेड फेयर के लिए टिकट आप डीएमआरसी के आधिकारिक ऐप के साथ-साथ भारत मंडपम के ऐप से भी क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप नीचे दिए गए वेबसाइट द्वारा भी टिकट खरीद सकते है.
1. मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप
2.. भारत मंडपम मोबाइल ऐप
3. आधिकारिक आईटीपीओ वेबसाइट (www.indiatradefair.com)
4. डीएमआरसी वेबसाइट (www.itpo.autope.in)
वहीं अगर आपको ऑफलाइन टिकट खरीदनी है, तो आप दिल्ली के 55 मेट्रो स्टेशनों से मेले की टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों में लगभग सभी टर्मिनेटिंग स्टेशन चयनित किए हैं. इनमें शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, शिव विहार, समयपुर बादली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समेत 11 स्टेशनों को शामिल किया गया है. जबकि इंटरचेंज स्टेशन में इंदरलोक, नई दिल्ली, आजादपुर, हौज खास आदि हैं.
जानें टिकट की कीमत…
इस बार भी पिछली साल की ही तरह मेले के शुरुआती दिनों में व वीकेंड में जहां आम टिकट 150 रुपये और बच्चों का टिकट 60 रुपये का होगा, वहीं बिजनेस डे के समापन के बाद 19 नवंबर से टिकट के दाम घटकर 80 और 40 रुपये हो जाएंगे.
जानें टाइम और लोकेशन…
अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर जाने के लिए आपको सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन उतरना होगा, वहां से आपको प्रगति मैदान में जाने के लिए आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 3, 4 (भैरे रोड) और गेट 6, 10 (मथुरा रोड से होगी. वहीं टाइमिंग की बात करें तो सुबह 9:30 से लेकर शाम 7:30 तक के लिए रहेगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:24 IST