दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 60.54% वोटिंग, 2020 से कम
Last Updated:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 60.54% वोट पड़े, जो 2020 के 62.59% से कम है. चुनाव के नतीजे AAP, BJP या कांग्रेस के लिए फायदेमंद होंगे, यह चंद घंटों में पता चल जाएगा.
हाइलाइट्स
- ध्यान देने वाली है कि इसमें अभी पोस्टल बैलट के वोट और जुड़ेंगे
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीट पर 56.41 फीसदी वोट पड़े
- सीएम आतिशी की सीट कालकाजी में 54.59 फीसदी वोटिंग हुई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितने वोट पड़े इसका लेटेस्ट आंकड़ा आ गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 2025 विधानसभा चुनाव में कुल 60.54% वोट पड़े. यह 2020 में हुए विधानसभा चुनाव से लगभग ढाई फीसदी कम है. 2020 में दिल्ली में 62.59 फीसदी वोट पड़े थे. इसलिए हिसाब से देखें तो दिल्ली में कम वोटिंग हुई है. लेकिन इसका फायदा AAP-BJP या कांग्रेस किसे मिलेगा, ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.
हालांकि, एक बात और ध्यान देने वाली है कि इसमें अभी पोस्टल बैलट के वोट और जुड़ेंगे, जिससे वोटिंग परसेंटेज और बढ़ने की संभावना है. लेकिन वह आमतौर पर एक से डेढ़ परसेंट हो सकता है. इसके बावजूद मतदान प्रतिशत पिछले आंकड़े को पार कर जाए, इसकी संभावना नजर नहीं आती.
यहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग |
मुस्तफाबाद | 69.01 | मटिया महल | 65.11 |
सीलमपुर | 68.71 | नजफगढ़ | 64.14 |
घोंडा | 65.86 | मंगोलपुरी | 64.81 |
त्रिलोकपुरी | 65.28 | विश्वास नगर | 64.04 |
स्रोत-चुनाव आयोग |
केजरीवाल की सीट पर कितने पड़े वोट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीट पर 56.41 फीसदी वोट पड़े हैं, जबकि सीएम आतिशी की सीट कालकाजी में 54.59 फीसदी वोटिंग हुई है. मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा में 57.49 फीसदी वोटिंग हुई है. यह मतदाताओं की उदासीनता दिखाती है. इसका नतीजों पर किस तरह का असर होगा, यह शनिवार को सामने आएगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 20:34 IST