दिल्ली शराब घोटाला: ‘जो बोया, वही काट रहे हैं’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर किसने क्या कहा? जानें यहां


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो बोया है, वह काट रहे हैं. पार्टी ने कहा कि लंबे समय तक बचने की कोशिश के बाद आखिरकार वह कानून के शिकंजे में आ गए हैं.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘ मान्यवर केजरीवाल, आप भ्रष्ट हैं. दिल्ली के लोग और भारत के लोग जानते हैं कि आप भ्रष्ट हैं.’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने कई समन जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी लंबी प्रक्रिया के बाद हुई है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गिरोहबंदी की अनुमति दी गई, शराब निर्माताओं को थोक बिक्री की अनुमति दी गई और काली सूची वाली कंपनियों को राजकोष की कीमत पर कारोबार करने की अनुमति दी गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार की हार है. केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.’’

भाजपा नेता सचदेव ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल ने जहां पंजाब में नशे के खिलाफ नाटक किया, वहीं दिल्ली की हर गली में शराब की दुकानें और बार खोलकर युवाओं को नशे की खाई में धकेल दिया.’’ उन्होंने कहा कि आप नेताओं का यह बयान कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे, ‘‘संवैधानिक मानदंडों का अपमान है.’’

ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, ईडी केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में करेगी पेश

विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा सत्ता के लिए कितने नीचे तक गिर गई है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इस असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ ‘इंडिया’गठबंधन एकजुट है.’’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की और इसे विपक्ष के ‘निरंतर उत्पीड़न’ का हिस्सा बताया. स्टालिन ने कहा, ‘‘एक भी भाजपा नेता को जांच या गिरफ्तारी का सामना नहीं करना पड़ता है, जो सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र के पतन को उजागर करता है. भाजपा सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के लगातार उत्पीड़न से हताशा की बू आती है.’’

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को देश में ‘लोकतंत्र का अंत’ करार दिया और उसी अंदाज में ‘गिरफ्तारी की पटकथा लिखने’ के लिए केंद्र पर हमला बोला जैसा कि एक महीने पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ किया गया था.

झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने ‘गिरफ्तारी की पटकथा’ के लिए केंद्र पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग मुखर हैं और पूरे विपक्ष का भी यही हश्र होगा. उन्होंने मांग की कि चुनाव अधिसूचना रद्द कर दी जाए क्योंकि ‘यह भारत में लोकतंत्र का अंत है और अब चुनाव की कोई आवश्यकता नहीं है.’

शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि भाजपा विपक्ष से डरी हुई है और पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 लोकसभा सीट जीतने के करीब भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने ली केजरीवाल के घर की तलाशी, मंत्री भारद्वाज ने बताया, क्या मिला?

आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा की राजनीतिक टीम (ईडी) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती …क्योंकि आप ही भाजपा को रोक सकती हैं..सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता.’’

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में जारी एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बेहद आपत्तिजनक है. यह कदम ऐसे समय में विपक्षी आवाजों को दबाने के जानबूझकर किए गए प्रयास का हिस्सा है, जब चुनावी प्रक्रिया जोर पकड़ रही है. यह उन लोगों की कायरता को दर्शाता है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से डरते हैं.’’

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की और आश्चर्य जताया कि अगर चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं और निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया तो लोकतंत्र का क्या होगा.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद की गिरफ्तारी से साफ पता चलता है कि भाजपा चुनाव में अपने विरोधियों का लोकतांत्रिक तरीके से सामना नहीं करना चाहती है. वह पीछे छिपना चाहती है और जांच एजेंसियों और संवैधानिक निकायों पर अधिक निर्भर रहना चाहती है.’’

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप का ऐलान, भाजपा के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, शुरू होगा देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी ‘‘एक नई जनक्रांति को जन्म देगी.’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद ‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद…भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है. ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.’’

Tags: Akhilesh yadav, Arvind kejriwal, BJP, Delhi CM, Delhi liquor scam, RJD



Source link

x