दिवाली में आपकी कार से सरकार ने भी की मोटी कमाई! 86 हजार गाड़ियों से वसूला ₹366 करोड़ टैक्स


नई दिल्ली. त्योहारों में ग्राहकों को लुभाने के लिए वहन कंपनियां अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट देती हैं. यही वजह है कि लोग फेस्टिव सीजन में गाड़ी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. इस साल फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री का एक नया रिकॉर्ड बना है. वहनों की बिक्री से एक ओर कंपनियों की कमाई होती है, तो दूसरी ओर सरकार भी टैक्स के रूप में मोटी कमाई करती है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 30 अक्टूबर तक यानी दिवाली से पहले दिल्ली परिवहन विभाग में 86 हजार से भी ज्यादा नए वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

सरकार ने वाहनों से की इतनी कमाई
फेस्टिव सीजन के दौरान दिल्ली परिवहन विभाग में 86 हजार नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिससे सरकार को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 366 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. एक ओर जहां पिछले साल की तुलना में इस बार स्कूटर और बाइक की बिक्री में कमी दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर चार पहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि देखी गई है.

आंकड़ों के अनुसार, 30 अक्टूबर तक बेचे गए हल्के मोटर वाहनों (कार और एसयूवी सहित) की संख्या 22 हजार से अधिक रही है. वहीं, बाकी के लगभग 56 हजार वाहन दोपहिया श्रेणी में शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल नवंबर में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 80 हजार 854 नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 57 हजार से ज्यादा टू व्हीलर और 18 हजार 635 चार पहिया वाहन थे.

Tags: Auto News, Auto sales, Festive Season, Passenger Vehicles



Source link

x