दुनिया का सबसे गरीब और बदहाल देश, गरीबी क्या होती यहां पता चलता, 50 रुपये रोज भी नहीं कमा पाता एक आदमी


06

4 poverty दुनिया का सबसे गरीब और बदहाल देश, गरीबी क्या होती यहां पता चलता, 50 रुपये रोज भी नहीं कमा पाता एक आदमी

यूट्यूब चैनल रूही सेनेट के अनुसार, इस देश के लोगों की सालाना आमदनी 180 डॉलर प्रति वर्ष, यानी 14 हजार रुपये प्रति साल है. यहां हर 3 में से एक व्यक्ति बेरोजगार है और दिनभर मेहनत करने के बाद भी लोग 50 रुपये रोज नहीं कमा पाते हैं. दुनिया भर के कई गरीब देशों के लिए यूएन और अन्य संस्थाएं कई तरह के कैंपेन चलाती हैं. बावजूद इसके बुरुंडी समेत दुनिया के कई मुल्कों के हालात नहीं सुधरे हैं.



Source link

x