दुनिया की सबसे दुर्लभ आंखों का रंग क्या, कैसे नयनों को मिलता है रंग


02

eye 02 ian dooley 6hXjibNzCig unsplash दुनिया की सबसे दुर्लभ आंखों का रंग क्या, कैसे नयनों को मिलता है रंग

अगर आप ये समझते हैं कि बच्चे की आंखों का रंग वैसा ही होगा, जैसा माता-पिता का होगा तो ये गलत साबित हो सकता है. माता-पिता की आंखों के रंग के आधार पर बच्चे की आंखों के रंग का अनुमान नहीं लगा सकते. हमारी आंख के बीच में पुतली लगभग हमेशा काले रंग की होती है, इसके चारों ओर रंगीन वलय, जिसे परितारिका कहा जाता है, कितने भी रंगों की हो सकती है. (courtesy unsplash ian-dooley)



Source link

x