दुबई में गाली देने की बिल्कुल न करें भूल, हो सकती है इतने साल की जेल



<p class="p1" style="text-align: justify;">दुबई अपनी लैविश<span class="s1">, </span>लग्जरी और खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह दुनिया भर से टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है, लेकिन इस शानदार शहर में कुछ ऐसे नियम भी हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. इनमें से एक है सार्वजनिक स्थान पर गाली देना. दुबई में गाली देना एक गंभीर अपराध माना जाता है और इसके लिए आपको कड़ी सजा हो सकती है. आइए जानते हैं कि दुबई में गाली देने की सजा क्या है और क्यों यह इतना गंभीर अपराध माना जाता है.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>दुबई</strong> <strong>में</strong> <strong>गाली</strong> <strong>देने</strong> <strong>का</strong> <strong>क्या</strong> <strong>मतलब</strong> <strong>है</strong><span class="s1"><strong>?</strong></span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">दुबई जैसे अन्य खाड़ी देशों में एक अलग सांस्कृतिक परिवेश और धार्मिक परंपराएं हैं. यहां इस्लामी कानून<span class="s1"> (Sharia Law) </span>का पालन किया जाता है और इसकी वजह से सार्वजनिक जीवन में सभ्यता और शालीनता को ज्यादा महत्व दिया जाता है. गाली देने या अपशब्दों का इस्तेमाल करना न केवल व्यक्तिगत आचरण का उल्लंघन है<span class="s1">, </span>बल्कि यह समाज के लिए भी एक गंभीर अपराध माना जाता है. दुबई में गाली देने का मतलब किसी अन्य व्यक्ति को मानसिक और भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाना माना जाता है<span class="s1">, </span>जिसे कानून के तहत अपराध माना जाता है.</p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="शूट करते ही कितनी देर में चीन पहुंच जाएगी भारत की अग्नि-5 मिसाइल? खुद ही जान लें जवाब" href="https://www.abplive.com/gk/how-long-will-it-take-for-indias-agni-5-missile-to-reach-china-after-being-shot-2825458" target="_self">शूट करते ही कितनी देर में चीन पहुंच जाएगी भारत की अग्नि-5 मिसाइल? खुद ही जान लें जवाब</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>दुबई में गाली देने की सजा</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">दुबई में गाली देने की सजा बहुत सख्त हो सकती है. यहां के कानून के मुताबिक<span class="s1">, </span>सार्वजनिक स्थानों पर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गाली देना एक गंभीर अपराध है और इसके लिए सजा दी जा सकती है. सार्वजनिक स्थल पर गाली देना चाहे वह सड़क पर हो या सार्वजनिक परिवहन में<span class="s1">, </span>अपराध माना जाता है.अगर कोई व्यक्ति गाली देता है<span class="s1">, </span>तो उसे जेल<span class="s1"> (Prison), </span>जुर्माना<span class="s1"> (Fine) </span>और कभी<span class="s1">-</span>कभी दोनों का सामना करना पड़ सकता है. गाली देने पर आमतौर पर एक साल की जेल और सख्त जुर्माना हो सकता है<span class="s1">, </span>जो कि बहुत भारी हो सकता है. इसके अलावा<span class="s1">, </span>अगर गाली देने वाला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है<span class="s1">, </span>तो सजा और भी सख्त हो सकती है.</p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">अक्सर<span class="s1">, </span>दुबई में शराब के सेवन के बाद गाली देना एक आम समस्या बन जाती है<span class="s1">, </span>क्योंकि ये स्थिति कई बार नियंत्रण से बाहर हो जाती है. इस स्थिति में भी कानून अपराधी को सजा देने के लिए कड़ा कदम उठाता है.</p>
<p class="p3" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Anmol Bishnoi Arrested: अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई, जानें किन देशों के साथ है भारत की प्रत्यर्पण संधि" href="https://www.abplive.com/gk/anmol-bishnoi-arrested-lawrence-bishnois-brother-caught-in-america-know-with-which-countries-india-has-extradition-treaty-2825883" target="_self">Anmol Bishnoi Arrested: अमेरिका में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई, जानें किन देशों के साथ है भारत की प्रत्यर्पण संधि</a></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर गाली देना भी है अपराध</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर गाली देने के मामले में नम्रता और शालीनता का उल्लंघन होता है<span class="s1">, </span>और इसके लिए बहुत कड़ी सजा हो सकती है. दुबई में ऐसा अपराध करने पर आप पर सशक्त जुर्माना और जेल की सजा दोनों हो सकती हैं.<span class="s1"> 2016 </span>में एक मामले में<span class="s1">, </span>एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर एक महिला को गाली देने के आरोप में पांच साल की जेल और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा था.</p>
<p class="p4" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="खाना-पीना भूल सकते हैं ट्रंप और पुतिन, लेकिन यह ब्रीफकेस साथ रखना नहीं, जानें यह इतना खास क्यों?" href="https://www.abplive.com/gk/vladimir-putin-us-president-donald-trump-nuclear-briefcase-here-know-complete-facts-in-details-2825885" target="_self">खाना-पीना भूल सकते हैं ट्रंप और पुतिन, लेकिन यह ब्रीफकेस साथ रखना नहीं, जानें यह इतना खास क्यों?</a></strong></p>



Source link

x