दुर्गा अष्टमी के दिन करें यह अचूक उपाय, घर में होगी सुख-शांति, हर काम में मिलेगी सफलता
अयोध्या: सनातन धर्म में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है. साल के प्रत्येक महीने मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत सनातन धर्म को मानने वाले लोग करते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी का व्रत किया जाता है.
धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन मां दुर्गा की पूजा आराधना करने से जातक को जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है और माता दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है. इस बार मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत 15 मई को रखा जाएगा. अगर आप भी माता दुर्गा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं घर में सुख और शांति का आगमन चाहते हैं, तो फिर मासिक शिवरात्रि के दिन ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ खास उपाय अवश्य करने चाहिए. तो चलिए जानते हैं क्या हैं ये उपााय.
अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल के 12 माह के प्रत्येक महीने दुर्गा अष्टमी का व्रत रखा जाता है. पंचांग के मुताबिक वैशाख माह की दुर्गा अष्टमी का व्रत 15 मई को रखा जाएगा. इस दिन कुछ खास उपाय करने से माता दुर्गा जल्द प्रसन्न होती है और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं. साथ ही घर में सुख और शांति बनी रहती है.
अगर आप अपने व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो फिर दुर्गा अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद दुर्गा मंदिर में जाकर देसी घी का दीपक जलाना चाहिए. माता दुर्गा की आरती उतारती चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से माता दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और व्यापार में तरक्की होती है.
अगर आप शादी विवाह से परेशान हैं शादी में आ रही बाधा से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो फिर मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन माता दुर्गा को लाल चुनरिया अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होते हैं और विवाह में आ रही सभी बाधा समाप्त होती है.
अगर आपकी कोई मनोकामना नहीं पूरी हो रही है और आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं, तो फिर दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को फूल माला के साथ लौंग को अर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है.
धार्मिक मान्यता के मुताबिक दुर्गा अष्टमी का व्रत करने से जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में सुख शांति का आगमन होता है. दुर्गा अष्टमी के दिन विधि विधान पूर्वक माता दुर्गा की पूजा आराधना करने से जन्म जन्मांतर के पापों से भी मुक्ति मिलती है.
Tags: Dharma Aastha, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 08:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.