देवी पूजकर लौट रही थी दुल्हन और महिलाएं, मस्जिद के पास हुआ हमला, तनाव बढ़ा
प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. शादी समारोह के बीच गाना बजाने को लेकर एक समुदाय के कुछ युवकों द्वारा देवता पूजन करने के बाद लौट रही महिलाओं और अन्य लोगों के साथ मारपीट कर दी. इससे गांव में तनाव की स्थिति है जिसके बाद गांव में पुलिस कैम्प कर रही हैं, स्थिति फिलहाल सामान्य हैं. पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर मनियारी गाँव का है जहाँ आज कारी साह की पुत्री की शादी है. इसको लेकर महिलायें देवता पूजन के लिए गई थीं, इसी दौरान गाना बजाने को लेकर कुछ विवाद हुआ. पुलिस अफसर ने कहा है कि गांव में फोर्स तैनात है और इस मामले में जांच की जा रही है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने बताया है कि देवता पूजन करने के बाद घर लौट रही दुल्हन और साथ ही अन्य महिलाओं और अन्य लोगों को धर्म विशेष के लोगों ने घेरकर बुरी तरह पीटा है. स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को संभाला और देवता पूजन से लौट रही सभी लोगों को घर लाया गया. वही इस घटना में कई लोग चोटिल हुए हैं. इस घटना के बाद लोगों द्वारा मामले की सुचना सकरा थाना की पुलिस को दिया गया. मामले की सूचना प्राप्त होते ही सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case: निकिता के बड़े पापा आए सामने, बताया ऐसा राज, नहीं होगा यकीन
गाने को लेकर विवाद की बात सामने आई
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गाने को लेकर विवाद की बात सामने आई हैं, इसकी जांच की जा रही हैं, मामले में सख़्ती से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गाँव में स्थिति सामान्य हैं. दोनों पक्षों के साथ पुलिस बात कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Atul Subhash Case: अतुल सुभाष के अस्थि कलश को लेकर बेंगलुरु से पटना पहुंचे माता-पिता
दुल्हन को भी पीटा और उसके गहने-जेवर छीन लिए
पीड़ित पक्ष की सबिता देवी ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों ने दुल्हन को भी पीटा और उसके गहने-जेवर छीन लिए. करीब 25 महिलाओं को चोटें आईं हैं. उन्होंने कहा कि 10-12 युवकों ने घेर कर हमला कर दिया. गोपाल साह ने बताया कि शादी के दौरान देवी पूजने गई महिलाओं पर हमला किया गया है. इसमें कई महिलाओं को चोटें आईं हैं. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है. वहीं मो मोईनुद्दीन ने कहा कि अश्लील गाना बजाया जा रहा था, इस पर समझाया गया कि ऐसे गाने ना बजाएं, इस पर विवाद हुआ था.
Tags: Muzaffarpur hindi news, Muzaffarpur ka news, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:52 IST