देश को मिलेंगे 120 नये युवा सैन्य अफसर, गया ओटीए में कमांडेंट अवॉर्ड सेरेमनी, 8 को पासिंग आउट परेड
[ad_1]
गया. देश को 120 नये होनहार जांबाज सैन्य अफसर मिलने जा रहे हैं. गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 8 जून को जेंटेलमैन केडेट्स की पासिंग आउट परेड है. उससे पहले ओटीए में सालभर ट्रेनिंग के दौरान अलग अलग फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को अवॉर्ड से नवाजा गया.
गया के पहाड़पुर स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) परिसर में कमांडेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में उन कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने अपने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के मेडल से सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने पासआउट होने वाले ऑफिसर्स को शुभकामनाएं दी.
8 जून को पासिंग आउट परेड
गया ओटीए में इस बार यहां पासिंग आउट परेड 8 जून को है. उसकी पूर्व संध्या पर 7 जून को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया जाएगा. उसमें बहादुर जवान रोमांचक करतब पेश करेंगे. इस बार गया ओटीए से 120 कैडेट्स पास आउट हो रहे हैं. इस मौके पर ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने कहा 8 जून को पासिंग आउट परेड होगी. उसमें 120 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे. विशेष ट्रेनिंग के बाद ये सैन्य अधिकारी बनेंगे. हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
गया ओटीए का शानदार सफर
लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह मिन्हास ने कहा 18 जुलाई वर्ष 2011 में गया ओटीए की स्थापना हुई थी. तब से गया ओटीए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. प्रशिक्षण देने वाले उत्तम संस्थानों में गया ओटीए की गिनती की जा रही है. यहां कैडेट्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद वे सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि विगत 1 अप्रैल से शॉर्ट सर्विस कमीशन की शुरुआत की गई है. जिसके तहत मेल और फीमेल दोनों कैडेट्स को प्रशिक्षण देने की नई व्यवस्था शुरू की गई है. निश्चित रूप से गया ओटीए के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.
जेंटलमैन केटेड्स को अवॉर्ड
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अधिकारी कैडेट चुने जाने पर, रेजांगला कंपनी के कंपनी सार्जेंट मेजर बापोन पॉल को महानिदेशक राष्ट्रीय राइफल्स ट्रॉफी और गढ़वाल राइफल्स रजत पदक से सम्मानित किया गया है. टिथवाल कंपनी के जूनियर अंडर ऑफिसर अनिरुद्ध प्रताप सिंह को इक्वेशन में सर्वश्रेष्ठ ऑफिसर कैडेट चुने जाने पर मराठा लाइट इन्फैंट्री ट्रॉफी और कमांडेंट का रजत पदक मिला.गुरेज कंपनी के बटालियन कैडेट एडजुटेंट धन बहादुर गुरुंग को सभी सेवा विषयों (हथियार प्रशिक्षण लिखित परीक्षा को छोड़कर) की लिखित परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए इन्फैंट्री निदेशालय रजत पदक और शारीरिक प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी कैडेट चुने जाने पर सिख रेजिमेंट रजत पदक प्राप्त हुआ.
वतन के ये रखवाले
विदेशी अधिकारी कैडेट लाई क्वांग दाई को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण चरण में तकनीकी प्रवेश योजना समग्र योग्यता क्रम में प्रथम स्थान पाने के लिए भारतीय सेना कांस्य पदक से सम्मानित किया जा रहा है. महार रेजिमेंट ट्रॉफी और कमांडेंट का रजत पदक रेजांग ला कंपनी के जूनियर अंडर ऑफिसर अनिल कुमार को हथियार प्रशिक्षण (यानी क्लासिफिकेशन फायर और लिखित परीक्षा) में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया है. ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ चुने जाने के लिए ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स मेडल टिथवाल कंपनी के अधिकारी कैडेट सनी देयोल को जाता है.
Tags: Gaya latest news, Indian Army latest news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 18:36 IST
[ad_2]
Source link