देश पहले या क्लब? रहमान के लिए नेशन फर्स्ट, कीवी क्रिकेटर खेले लीग, टी20 वर्ल्ड कप… – News18 हिंदी
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है और टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, उससे एक बहस शुरू हो गई है. यह बहस है देश पहले या क्लब या देश पहले या लीग क्रिकेट. यह बहस शुरू तो हुई मुस्तफिजुर रहमान के बांग्लादेश लौटने से. लेकिन इसमें तड़का तब लगा जब इंग्लैंड के खिलाड़ियों के भी आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौटने की खबर आई.
बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने एक मई को सीएसके के लिए मैच खेला, लेकिन अब वे अगले सीजन में ही आईपीएल में दिखेंगे. वजह- मुस्तफिजुर रहमान अपनी नेशनल टीम से जुड़ने के लिए स्वदेश लौट गए हैं, जिसे जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा है.
IPL 2024 Playoffs: मुंबई इंडियंस अब भी प्लेऑफ खेल सकती है, RCB की उम्मीद भी कायम, जानें पूरा समीकरण
T20 World Cup 2024 के लिए अंपायरों की लिस्ट फाइनल, भारत से 2 नाम शामिल, जवागल श्रीनाथ भी…
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने के साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि इसमें शामिल खिलाड़ियों को पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित टी20 सीरीज में हिस्सा लेना होगा. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22 मई से टी20 सीरीज खेली जानी है. इसका मतलब यह है कि आईपीएल के प्लेऑफ राउंड में जॉस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करेन, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन जैसे क्रिकेटर नहीं खेलेंगे.
स्पष्ट है कि इंग्लैंड या बांग्लादेश का फैसला उनकी नेशनल टीम के हित में लिया गया है, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर ढंग से तैयार रहे. दूसरी ओर, हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गई. इसमें न्यूजीलैंड को अपनी ‘बी’ उतारनी पड़ी क्योंकि उसके ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं.
भारतीय टीम की बात करें तो बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ज्यादातर क्रिकेटर 21 मई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएंगे. लेकिन इनमें वही क्रिकेटर होंगे जिनकी टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएंगी. जिन भारतीय खिलाड़ियों की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचेगी, वे बाद में वेस्टइंडीज जाएंगे.ऑस्ट्रेलिया ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन पिछले सीजन में जब भी ऑस्ट्रेलिया की अहम सीरीज होनी थीं, तो उसने अपने क्रिकेटरों को आईपीएल बीच में छोड़ने को कहा था. इसलिए संभव है कि उसके डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस जैसे प्रमुख क्रिकेटर आईपीएल के प्लेऑफ राउंड में ना दिखें.
Tags: IPL 2024, IPL Play-offs
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 20:36 IST