देश में सबसे ज्यादा चल रहे ₹100 के नोट..पर नकली की भी भरमार, देखें कैसे झट से पकड़ लेते हैं दुकानदार!
Last Updated:
100 Ka Asli Note Kaise Pehchane: RBI के आंकड़ों की मानें तो देश में सबसे ज्यादा 100 रुपये के नोट चल रहे हैं. वहीं, नकली नोट भी बाजार में खूब दौड़ रहे हैं. असली-नकली की पहचान करने के कई तरीके हैं, लेकिन एक सामान्य दुकानदार…और पढ़ें
100 Rupee Currency Reality Check: RBI के नए आंकड़ों के मुताबिक, हाल के कुछ समय में भारत के लोग 100 रुपये के नोट का सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे हैं. इसी बीच देश में नकली नोटों की संख्या में भी बंपर इजाफा हुआ है. खासकर 100 रुपये नकली नोट का खतरा ज्यादा है. इसके बाद RBI ने लोगों को ठगी से बचाने के लिए 100 रुपये के नोट को पहचानने की नई गाइडलाइन जारी कर दी है.
अब इसी मुद्दे को लेकर Local 18 की टीम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों के पास लेकर पहुंची. 100 रुपये की नोट लोगों के हाथ में देखकर उनसे सवाल पूछे गए. देखा गया कि आम लोग खासकर मोहल्ले के सामान्य दुकानदार नकली और असली नोट का फर्क कैसे करते हैं? कुछ ने आरबीआई की गाइडलाइन का हवाला दिया तो कुछ अपना देसी अंदाज भी शेयर किया. Video देखकर आपको सीख तो मिलेगी ही, मजा भी आएगा.
100 के असली नोट की ऐसे बताई पहचान
भोपाल में RBI की गाइडलाइन जारी होने के बाद Local 18 टीम लोगों के पास 100 रुपये का कड़क नोट लेकर पहुंची. इसके बाद 100 का नोट लोगों दिया और कहा कि आप कैसे पहचानेंगे असली या नकली. इसके बाद भोपाल के हेमंत सोनी ने बताया कि हम आसमान की तरफ नोट करके देखें तो उसमें महात्मा गांधी और 100 रुपये का निशान दिखता है. इसके अलावा स्पेशल नंबर्स से भी पहचान सकते हैं.
RBI ने बताया नकली नोट की पहचान का तरीका
भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नकली नोट पहचानने के तरीके बताए हैं. इसमें सबसे पहला तरीका नोट के बीच में लंबी पट्टी है, जिसको अगर आप आसमान की तरफ करके देखेंगे तो उसमें RBI और भारत लिखा दिखेगा और सुरक्षा पट्टी हरे और नीले रंग में बदलती दिखेगी.
UPI ने दिलाई नकली नोट से निजात
राजधानी भोपाल में Local 18 के रियलिटी चेक के दौरान भोपाल निवासी हेमंत सोनी ने बताया कि पहले तो हम दुकानदारों के पास बहुत नकली नोट आते थे, पर जब से UPI और ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ा है, तब से अब इतने नकली नोट नहीं आते हैं, लेकिन फिर भी कई बार नकली नोट पहचान में नहीं आते हैं.
100 का नोट हो रहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल
भारतीय बाजार में हाल के कुछ समय में 100 का नोट सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नोट बन गया है. इसके बाद 100 रुपये के नकली नोट भी बाजार में आ चुके हैं, इसलिए Local 18 सलाह देता है कि हमेशा लेनदेन करते समय रुपये की अच्छे से जांच कर लें.
Bhopal,Madhya Pradesh
January 16, 2025, 23:58 IST