दोस्ती की अनोखी दास्तां पर बनी फिल्म, ‘बजरंग और अली’ रिलीज के लिए है तैयार, दर्शकों के लिए छिपा है सरप्राइज
मुंबई. बॉलीवुड में दोस्ती की मिसाल पर कई फिल्में आपने देखी होंगी. लेकिन अब दोस्ती की एक और बेमिसाल कहानी से भरी फिल्म ‘बजरंग और अली’ रिलीज के लिए तैयार है. 7 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म में 2 दोस्तों की अनोखी कहानी देखने को मिलने वाली है.
मेकर्स की मानें तो 7 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म’बजरंग और अली’ महज एक फिल्म नहीं है बल्कि दोस्ती का एक नायाब जश्न है. जिसे हर किसी को सिनेमा के बड़े पर्दे पर अनुभव करना चाहिए. फिल्म में दो विभिन्न समुदायों से ताल्लुक रखने वाले बजरंग और अली की गहरी और अनूठी दोस्ती को दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है.
दो अलग-अलग धर्मों की दोस्ती और वफादारी की कहानी बताएगी फिल्म
फिल्म में अलग अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले दो दोस्तों की एक-दूसरे के प्रति वफादारी और निस्वार्थ भाव को बड़े ही मार्मिक अंदाज में पेश किया गया है. बजरंग और अली की दोस्ती कुछ इस प्रकार है कि लोग उनकी दोस्ती की मिसालें दिया करते हैं. बजरंग और अली की दोस्ती के माध्यम से यह संदेश भी देने की कोशिश की गयी है कि किसी शख्स का ताल्लुक किसी भी मजहब से क्यों ना हो, अगर आपके मन में एक-दूसरे के लिए इज्जत है तो फिर ऐसे में आपकी पृष्ठभूमि कोई मायने नहीं रखती है.
गौरतलब है कि जैसे जैसे फिल्म ‘बजरंग और अली’ की रिलीज की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे लोगों में एक रोमांचक कहानी से सजी फिल्म देखने का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. यह एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को एकता और दोस्ती की अहमियत का संदेश भी देती है. अपनी अनोखी दोस्ती के जरिए फिल्म ‘बजरंग और अली’ इंसानी रिश्तों की कीमत से अवगत कराती है और लोगों को धर्म से परे जाकर इंसानी रिश्तों को समझने के लिए प्रेरित करती है. इस फिल्म में दर्शकों के लिए बेहतर कहानी का सरप्राइज भी छिपा है.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 19:38 IST