दोस्ती की कसमें खाता था वो पर दिल ही दिल में थी दूरी, उसने बना रखा था बड़ा प्लान, फिर यह हुआ अंजाम



Motihari 2024 12 cf5ddba0c292bc08784390e7d94be349 दोस्ती की कसमें खाता था वो पर दिल ही दिल में थी दूरी, उसने बना रखा था बड़ा प्लान, फिर यह हुआ अंजाम

हाइलाइट्स

मोतिहारी पुलिस का खुलासा-दोस्त विवेक सिंह ने प्रोपर्टी डीलर झुन्ना पांडे को मरवाया. पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रोपर्टी डीलर झुन्ना सिंह हत्याकांड की परतें खोल दीं.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में एक दोस्त ने ही दोस्ती के विश्वास की हत्या कर दी है. शहर के दो दोस्त विवेक कुमार सिंह और झुन्ना सिंह ने दोस्ती के लिए जीने करने की कसमें खाई थीं. दोनों ने साथ मिलकर अपना कारोबार शुरू किया था. जमीन के कारोबार में बंपर पैसा भी कमाया, लेकिन एक दोस्त ने दोस्ती की परिभाषा बदलते हुए अपने दोस्त को बुलाकर उसके गर्दन पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने विवेक सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए भरोसे और विश्वास के कत्ल की कहानी का एक-एक परत खोल दिया है.

पुलिस के अनुसार, मोतिहारी की रघुनाथपुर थाना इलाके की लक्ष्मीपुर इलाके में विवेक कुमार सिंह ने प्रोपर्टी डीलर में जमीन की रजिस्ट्री कराकर दोस्त झुन्ना सिंह के साथ करोड़ों रुपए का माल बनाया लेकिन झुन्ना सिंह ने विश्वासघात करते हुए शूटर के साथ मिलकर विवेक सिंह की ही नहीं बल्कि दोस्ती के विश्वास की हत्या करवा दी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने जब एसआईटी का गठन किया और एसआईटी ने झुन्ना पांडे और विवेक सिंह के अकाउंट को खंगाला तो कई चौंकाने वाले रहस्य सामने आए.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन होने के सबूत भी मिले हैं. वहीं, कई कारोबार में पार्टनरशिप होने और घंटे घंटे बात करने का भी सबूत मिले हैं. झुन्ना सिंह और विवेक कुमार में पैसे के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से हल्की नाराजगी भी सामने आ रही थी. लेकिन, हत्यारा झुन्ना सिंह ने विवेक को ठिकाने लगाने के लिए एक षड्यंत्र रचा.

वहीं, पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाने के बाद विवेक सिंह को लक्ष्मीपुर चौक पर बुलाया उसने विवेक सिंह को यह फोन किया उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है. वह पेट्रोल लेकर आए जब विवेक सिंह पेट्रोल लेकर लक्ष्मीपुर चौक पहुंचा विवेक सिंह के पास एक व्यति बाइक से आया और विवेक सिंह के गर्दन पर गोली चला दी. विवेक सिंह वहीं ढेर हो गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश था.

लेकिन, जब एसपी स्वर्ण प्रभात खुद घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें एक हेलमेट दिखाई दिया सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण करवाया तो सारी बातें स्पष्ट हो गई. झुन्ना सिंह हत्या करवाने के बाद शूटर के साथ एक ही गाड़ी पर बैठकर वहां से निकल गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. कहा जाता है कि दोस्ती के लिए लोग जान देते हैं दोस्त एक दूसरे के पहचान होते हैं, लेकिन दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या करवा कर दोस्ती की परिभाषा बदल दी.

Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Motihari news



Source link

x