धनबाद-नासिक रोड के बीच नई ट्रेन की घोषणा… इन 4 राज्यों से होकर गुजरेगी स्पेशल गाड़ी, शेड्यूल जारी



HYP 4861672 cropped 19122024 083057 images 74 watermark 191220 1 धनबाद-नासिक रोड के बीच नई ट्रेन की घोषणा... इन 4 राज्यों से होकर गुजरेगी स्पेशल गाड़ी, शेड्यूल जारी

धनबाद. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए ट्रेन संख्या 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद की घोषणा हुई है. पूरी तरह से वातानुकूलित यह स्पेशल गाड़ी कतरासगढ़-चन्द्रपुरा-बोकारो थर्मल-गोमिया-रांची रोड-बरकाकाना-पतरातू-खलारी-टोरी-लातेहार-बरवाडीह-डाल्टनगंज-गढ़वा रोड-रेणुकुट-चोपन-सिंगरौली के रास्ते चलेगी. जिससे इस रूट के यात्रियों को सुविधा होगी.

ट्रेन का शेड्यूल जारी
गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल दिनांक 20.12.24 से 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को 09.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी. वहीं, वापसी में, गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल दिनांक 22.12.24 से 02.01.25 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 11.00 बजे खुलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

इन 4 राज्य से होकर गुजरेगी ट्रेन
बता दें कि यह स्पेशल देश के विभिन्न राज्यों (जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र) को जोड़ेगी तथा कई मुख्य शहरों (जैसे-धनबाद, बरकाकाना, डाल्टनगंज, सिंगरौली, जबलपुर, नासिक रोड) में रूकेगी. इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा होगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस मार्ग से लोग को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों जैसे त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने में भी सुविधा होगी.

2 जोड़ी ट्रेनों का बदला मार्ग
वहीं, अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के कारण धनबाद होकर चलने व गुजरने वाली 2 जोड़ी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इनमें गाड़ी संख्या 13009/13010 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस और 13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस शामिल हैं. इन ट्रेनें का परिचालन 18 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगा. ये गाड़ियां प्रभावित काल में अयोध्या-जौनपुर-बाराबंकी के बजाय वाराणसी-मां बेल्हादेवी धाम-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. रेल परिचालन में हुए इस बदलाव से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Tags: Dhanbad news, Indian Railways, Jharkhand news, Local18, New train, Special Train



Source link

x