धनवान बनने की है ख्वाहिश? तो घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, 99% लोगों में होती है कंफ्यूजन, पंडित जी से जानें


Broom Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर में सभी चीजों को रखने की सही दिशा और उसके असर के बारे में बताया गया है. यदि घर का वास्तु सही हो तो घर में सदैव खुशहाली और समृद्धि रहती है, लेकिन घर का वास्तु बिगड़ने पर व्यक्ति को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि घर में हर चीज को सही दिशा में रखें. घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू इनमें से एक है. जी हां, घर में झाड़ू को सही दिशा में न रखने से लोग बर्बादी की कगार तक भी पहुंच सकते हैं. अब सवाल कि आखिर झाड़ू को किस दिशा में रखें? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

दिशा और जगह का रखें ध्यान

ज्योतिष शास्त्र के वास्तु टिप्स पर ज्यादातर लोग भरोसा करते हैं. इसलिए नया घर, नया बिजनेस जैसी कोई भी चीज शुरू करने से पहले लोग दिशा को जरूर देखते हैं. इसके बाद ही वे अगला कदम उठाते हैं. इसी तरह झाड़ू का भी अपना वास्तु है. इसको भी घर की सही दिशा में रखना जरूरी होता है.

घर की इस दिशा में रखें झाड़ू

हर कोई घर में झाड़ू लगाने और घर की साफ-सफाई करने के लिए झाड़ू रखता है. कोई इसे दरवाजे पर रखता है, कोई घर के अंदर तो कोई रसोई में रखता है. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र इसको गलत मानता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, झाड़ू को घर की उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में रखें.

इस दिशा में झाड़ू रखना अशुभ

घर की सफाई करने के बाद झाड़ू को घर के ईशान कोण या दक्षिण-पूर्व दिशा में झाड़ू न रखें. इस दिशा में इसे रखने से घर से सारी नकारात्मक शक्तियां चली जाती हैं. लोग कंगाली की दहलीज तक भी आ सकते हैं.

उत्तर दिशा में क्यों रखें झाड़ू

उत्तर दिशा को शनि का स्थान कहा जाता है. बात साफ-सफाई की भी है इसलिए उस स्थान पर झाड़ू रखना ही बेहतर होता है. कहा जाता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. यह भी कहा जाता है कि इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए झाड़ू किसी दूसरे व्यक्ति को भी नहीं देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:  Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में दिन के हिसाब से लगाएं भोग, प्रसन्न को जाएंगी मां दुर्गा, खोल देंगी किस्मत के ताले

ये भी पढ़ें:  Navratri 2024: सपने में इन चीजों का दिखना किस बात का संकेत? जीवन पर क्या पड़ता प्रभाव, ज्योतिषाचार्य से जानें

इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए. स्थान ऐसा चुनें कि, घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति की सीधी नजर इस पर न पड़े. इसके अलावा झाड़ू को कभी उल्टा या खड़ी स्थिति में नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को सदैव लेटा कर ही रखें. ऐसा ना होने पर आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

x