‘धोनी को नहीं खेलना चाहिए अगर वे…’ हरभजन सिंह ने माही को लेकर दिया बड़ा बयान


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज 5 मई को पहला मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Punjab kings vs Chennai Super kings) के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से शानदार जीत दर्ज की. महेंद्र सिंह धोनी अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ. इस बार उन्होंने अपने बैटिंग पोजिशन में बदलाव कर चौकाया. हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं खेलना चाहिए अगर वे ऐसा करते हैं तो.

धोनी इस मुकाबले में नौवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे. लेकिन वह हर्षल पटेल के ओवर में पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं खेलना चाहिए. अगर वे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो. भज्जी ने कहा “एमएस धोनी अगर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. उनसे बेहतर है कि किसी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. वह निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए नहीं आकर अपनी टीम को निराश किया है.”

हरभजन ने आगे कहा,”उनसे आगे आए शार्दुल ठाकुर. ठाकुर कभी भी धोनी जैसे शॉट नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती क्यों की. उनकी अनुमति के बिना कुछ नहीं होता और मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें नीचे भेजने का फैसला किसी और का है.”

बता दें कि धोनी ने इस आईपीएल में काफी कम बैटिंग की है. लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला है. उनके बल्ले से रन जरूर निकले हैं. धोनी ने इस आईपीएल में अब तक कुल 49 गेंदों का सामना किया है और 224 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 110 रन बनाए हैं. अब देखना होगा कि धोनी आगामी मुकाबलों में कैसा परफॉर्म करते हैं.

FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 08:55 IST



Source link

x