नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर



नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर

नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है. उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी है.

‘आप’ की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल पर परवेश वर्मा के गुंडों ने हमला किया है. नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार करते वक्त यह हमला किया गया है. स्थानीय लोगों से परवेश वर्मा के गुंडों की झड़प हुई है. स्थानीय लोगों ने बीजेपी के गुंडों को भगाया दिया है. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.

वहीं, परवेश वर्मा की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर. दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं. हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए. मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं.

परवेश वर्मा ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने हमारे 2 कार्यकर्ता को कुचल दिया है.
 






Source link

x