नए शिखर बनाने के बाद बार-बार क्यों गिर रही शेयर मार्केट, कौन कर रहा है खेल, समझिए – News18 हिंदी


नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट ने आज शानदार तेजी से बाद यू-टर्न ले लिया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स आज अपने हाई लेवल से 1.13 फीसदी (855 अंक) लुढ़क कर 73,775 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 50 आज 22,794 अंकों पर अपना ऑल टाइम हाई लगाकर अपने 203 अंक टूट गया और दोपहर 2 बजे 22,445 पर ट्रेड कर रहा था.

वहीं निफ्टी बैंक की बात करें तो खबर लिखे जाने तक यह 0.73 प्रतिशत टूटकर 48,886 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 100 में भी 0.70% (162 अंकों) की गिरावट दर्ज की गई और यह अंतिम बार 23,377 पर ट्रेड कर रहा था. बीएसई के टॉप 30 में से 28 शेयरों में तगड़ी गिरावट आई है. बजाज फाइनेंस के स्‍टॉक में 2 फीसदी की तेजी आई है. वहीं सबसे ज्‍यादा गिरावट भारती एयरटेल में 2.42 फीसदी की आई है.

इन 6 स्‍टॉक्स में बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण सीएट टायर स्‍टॉक में 4.2 फीसदी, ज्‍योति लैब्‍स में 3.6 फीसदी, ब्‍लू स्‍टार के शेयर में 3 फीसदी, MRF के शेयर में 3 प्रतिशत, टाटा का ट्रेंट शेयर में 3 प्रतिशत और आईसीआईसीआई लॉम्‍बोर्ड के स्‍टॉक में 2.7 प्रतिशत की गिरावट आई है.

अचानक क्यों लुढ़का शेयर बाजार?
बता दें कि स्टॉक मार्केट में बुधवार से ही तेजी जारी थी जिसके बाद हैवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई. इस वजह से शेयर बाजार नीचे की ओर भागने लगा. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईटी शेयरों में आज निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के वजह से भाव गिरने लगा. दूसरा कारण, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 964 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. तीसरा बड़ा कारण यूएस फेड की बैठक के बाद, मुद्रा और बॉन्ड बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई है. यूएस डॉलर इंडेक्स 106.50 के स्तर से गिरकर 105 के स्तर पर आ गया है. इसलिए, निवेशकों से मुद्रा और ट्रेजरी बाजार में मुनाफावसूली करने और इक्विटी और अन्य परिसंपत्तियों में निवेश करने की उम्मीद है.

निवेशकों के इतने पैसे डूबे
बीएसई पर सभी लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3 लाख करोड़ रुपये घटकर 405.83 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसका मतलब है कि बीएसई शेयरों में निवेश करने वालों की वेल्‍थ में आज 2.67 लाख करोड़ की कमी आई है.

Tags: Business news, Share market, Stock market today



Source link

x