नए सिस्टम से भीषण गर्मी में ट्रेनों में नहीं होगा पानी का टोंटा, बिहार के 12 स्टेशनों पर व्यवस्था शुरू
नई दिल्ली. ट्रेनों में सफर दौरान कई बार शौचालयों में पानी का खत्म हो जाता है. इससे सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी होने लगती है. इस समस्या से राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने बिहार के 12 प्रमुख स्टेशनों पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. अब इन स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार ट्रेनों के कोचों में जल्दी पानी भरने के लिए स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली (Quick Watering System) का प्रयोग किया जा रहा है. स्टेशन पर ट्रेनों के महज दस मिनट के ठहराव होने पर पानी भर दिया जाएगा. इस प्रणाली की डिस्चार्ज दर अधिकतम 200 लीटर/मिनट है, जिसे आवश्यकतानुसार भरा जा सकता है.
इससे ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाला समय पहले की तुलना में काफी कम हो गया है. इस प्रणाली के उपयोग से 24 कोच वाली ट्रेन को पूरी तरह से पानी भरने में लगभग 8 मिनट का समय लगता है. इससे मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के पंक्चुलिटी में भी सुधार होगा.
इन स्टेशनों पर लगाया गया सिस्टम
मौजूदा समय पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद मंडल के धनबाद, बरकाकाना, चोपन तथा नेसुबो गोमो स्टेशन, दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर तथा बरौनी रेलवे स्टेशन व समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सहरसा, जयनगर एवं नरकटियागंज रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है.
जब नहीं होते थे AC, तो राजा-महाराजा कैसे करते थे सफर, कैसे ठंडा करते थे रेल का कोच?
12 और स्टेशनों पर जल्द सुविधा
उपरोक्त के अलावा पूर्व मध्य रेल के कुल 12 स्टेशनों पर यह सिस्टम जल्द लागू हो जाएगा. इनमें दानापुर मंडल के बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, इसलामपुर, बख्तियारपुर, किऊल एवं राजगीर, धनबाद मंडल के सिंगरौली, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया तथा समस्तीपुर मंडल के सहरसा रेलवे स्टेशन, समस्तीपुर रेलवे स्टेशन, समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी और सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
Tags: Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 19:52 IST