नपेंगे वर्दी पहन नाचने वाले पुलिसकर्मी, रील्स बनाई तो खैर नहीं, ऊपर से आया ऐसा ऑर्डर


आज के समय में सोशल मीडिया पर लोग काफी एक्टिव हो गए हैं. आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी तक सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. कई बार पुलिसकर्मियों को भी रील्स बनाते देखा जाता है. कई पुलिसकर्मी वर्दी में नाचते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इन पुलिसकर्मियों के लिए अब खास ऑर्डर आया है. अगर आगे से किसी पुलिसकर्मी ने अगर यूनिफॉर्म में डांस करते हुए रील्स बनाए तो उसपर सख्त कार्यवाई की जाएगी.

पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने आदेश दिया है कि आगे से किसी पुलिसकर्मी को अगर वर्दी में रील्स बनाते पाया गया तो उसपर सख्त कार्यवाई की जाएगी. आदेश में ये साफ़ कहा गया है कि इसका पालन करना काफी जरुरी है. अगर किसी ने इस निर्देश का पालन नहीं किया, तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. कई बार पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में वल्गर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं. ऐसा करना अब उन्हें महंगा पड़ेगा.

पुलिस की छवि होती है खराब
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़, ये पोस्ट जिम्मेदारी भरा होता है. लेकिन कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो अपनी वर्दी पहनकर अश्लील डांस करते हुए वीडियो पोस्ट करते हैं. इस तरह के काम करने से पुलिस की छवि धूमिल होती है. अगर पब्लिक पुलिस की इज्जत करना बंद कर देगी तो उसके ऑर्डर कैसे मानेगी. कई बार इन पुलिसकर्मियों को वार्निंग दी गई है लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे. इस वजह से अब ऑर्डर पास किया गया है.

डाल सकते है ऐसे पोस्ट
आदेश में कहा गया है कि अब किसी भी पुलिसकर्मी को नाचते हुए रील्स बनाना मना है. लेकिन पुलिस से जुड़े पोस्ट करने पर कोई रोक नहीं है. अगर लोगों को अवेयर करने का कोई वीडियो है या ऐसी कोई जानकारी जो पब्लिक के लिए बेहद काम की है, उसे पुलिसकर्मी पोस्ट कर सकते हैं. जारी किया गया आदेश क्यूआरटी और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र वालों को भी करना होगा.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 12:36 IST



Source link

x