नहीं पढ़े नौकरी के चक्कर में! खुद का शुरू किया बिजनेस, इस योजना की मिली मदद, आज लाखों में कर रहे कमाई
दीपक कुमार/बांका. रोजगार की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए लघु उद्योग कारगर साबित हो रहा है. सरकार भी लघु उद्योग खड़ा करने के लिए मदद दे रही है और लोन भी उपलब्ध करा रही है. बांका जिला के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत पवई गांव के रहने वाले राजीव रंजन साह ने भी सरकार की योजना का लाभ लेकर सरसों तेल से लेकर मसाले और आटे का कारोबार शुरू किया है. राजीव रंजन पिछले 5 साल से इस काम को कर रहे हैं और मुनाफा भी कमा रहे हैं. राजीव रंजन ने इसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली मशीन लगाई है. सरसों से तेल पेराई कर आस-पास के इलाके में सप्लाई करते हैं.
राजीव रंजन साह ने बताया कि सरसों के तेल में शुद्धता का खास ख्याल रखना पड़ता है. क्वालिटी मेंटेन रहती है तो ग्राहक बने रहते हैं. वह पिछले 5 साल से लगातार सरसों से तेल पेराई राई का काम कर रहे हैं. राजीव रंजन ने बताया कि शुरुआती दौर में तेल का उत्पादन करते थे, लेकिन धीरे-धीरे व्यावसायिक तौर पर उत्पादन करने लगे. अब यह धंधा चल गया है, दो सरसों तेल पेराई की मशीन के साथ आटा और मसाला तैयार करने के लिए भी लेटेस्ट मशीन लगाई है. यहां आस-पास के अलावा दूर-दराज इलाकों से भी लोग तेल पेराई के लिए पहुंचते हैं. रेट कम रखा है इसलिए अधिक लोग आते हैं.
सालाना पांच लाख से अधिक की कमाई
राजीव रंजन ने बताया कि कम खर्च पर तैयार होने वाला सरसों तेल, आटा और शुद्ध मसाले में किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं रहती है. जिसके चलते बाजार में अधिक डिमांड है. आस-पास के दुकानदार स्पेशल ऑर्डर देकर तेल, आटा और मसाला बिक्री करने के लिए मंगवाते हैं. उन्होंने बताया कि किसानों से ही सरसों लेकर शुद्ध तेल तैयार करते हैं. राजीव रंजन ने बताया कि शुद्ध सरसों का तेल 140 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध करा देते हैं. वहीं मसाले की बात की जाए तो धनिया 140 रुपए, मिर्च 300 रुपए और हल्दी 200 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने बताया कि प्रोडक्ट की बिक्री के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. दुकानदार से लेकर ग्राहक तक कुछ पहुंच जाते हैं. इस धंधे से सालाना 5 लाख से अधिक की कमाई हो जाती है.
.
Tags: Banka News, Bihar News, Business news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 09:09 IST