नाथद्वारा में धूमधाम से मना गिरिधार लाल जी का जन्मोत्सव, झूमे भक्त, 7 दिनों तक चला भव्य आयोजन
Last Updated:
Shri Giridhar Lal ji Janmotsav : भारत में कथा वाचन की परंपरा बहुत पुरानी है और इस परंपरा को जीवित रखने वाले कई महान कथावाचक हुए हैं. उन्हीं में से एक प्रमुख नाम है इंद्रेश जी महाराज, जिनका पूरा नाम इंद्रेश उपाध्याय है. इंद्रेश जी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- इंद्रेश शर्मा, जिन्हें इंद्रेश उपाध्याय के नाम से भी जाना जाता
- आज के समय में युवाओं के बीच एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं.
Shri Giridhar Lal ji Janmotsav : इंद्रेश शर्मा, जिन्हें इंद्रेश उपाध्याय के नाम से भी जाना जाता है, आज के समय में युवाओं के बीच एक प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं. उनका नाम भक्ति पथ पर उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष के कारण बहुत चर्चित है. लाखों लोग उनके विचारों और कथाओं से प्रेरित होते हैं, जिनमें से कई प्रसिद्ध कलाकार भी शामिल हैं, जैसे बी प्राक. इंद्रेश जी का मानना है कि सच्चे भक्ति मार्ग पर चलने से जीवन में सुख, शांति और आंतरिक संतुलन मिलता है.
वर्तमान समय में इंद्रेश शर्मा एक बड़े धार्मिक कथा वाचक बन गए हैं, जिनका प्रभाव न सिर्फ आम लोगों पर बल्कि सितारों और प्रसिद्ध व्यक्तित्वों पर भी देखने को मिलता है. उनकी भक्ति कथाएं और उपदेशों को लोग न सिर्फ भारतीय समाज में, बल्कि दुनियाभर में सुनते हैं और उसे अपनी जिंदगी में उतारने की कोशिश करते हैं.