नायब सूबेदार राकेश कुमार हुए शहीद, मंडी के इस गांव में होगा अंतिम संस्कार, शोक की लहर
मंडी (हिमाचल प्रदेश). भारतीय सेना में सेवारत नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए हैं. वे जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके दुखद निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित अनेक मंत्री, अफसर, पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीएम सुक्खू ने सोशल मीडिया एक्स पर भावुक संदेश पोस्ट किया है. सेना सूत्रों ने बताया कि सोमवार को शहीद को अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव बरनोग में दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार शहीद की पार्थिव देह को हैलीकॉप्टर के माध्यम से पहले मंडी शहर के कांगणीधार और फिर सैन्य गाड़ी से बरनोग गांव पहुंचाया जाएगा. इसके बाद परिवार, रिश्तेदार और अन्य लोगों की उपस्थिति में शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी. शहीद राकेश कुमार बल्ह उपमंडल के बरनोग में रहते थे. उनके परिवार में उनकी माता जी, पत्नी और दो बच्चे हैं. उनकी माता भटटी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है तो पत्नी प्रिया सदमे में हैं. बेटी 14 साल की यश्यवी और 9 साल का बेटा प्रणय शोक में डूब गए हैं. नायब सूबेदार राकेश कुमार भारतीय सेना की 2 पैरा में तैनात थे और वे 2001 से ही सेना भी शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: खुशी-खुशी गए थे मंदिर, पति अकेला लौटा, पत्नी को लेकर आई ऐसी खबर, कांप गए लोग
ये भी पढ़ें: एक बात से बदला जीवन, 17 साल के लड़के ने रचा इतिहास, दुनिया में बना नंबर 1
भारतीय सेना दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ
भारतीय सेना ने कहा है कि आतंकवादियों से मुठभेड़ में व्हाइट नाइट कोर के नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को हम सलाम करते हैं. किश्तवाड़ के जनरल एरिया में शुरू किए गए संयुक्त ऑपरेशन में सूबेदार राकेश शामिल थे. हम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं. मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह ने कहा है कि किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में मंडी जिले के निवासी नायब सूबेदार राकेश कुमार जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है. देश की सेवा में उनके अद्वितीय बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Government, Himachal news, Himachal pradesh news, Indian army, Indian Army Heroes, Indian Army latest news, Indian Army news, Mandi news, Terrorist attack
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 24:01 IST