नालंदा में यहां बनेगा मॉर्डन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, 2.09 करोड़ आएगी लागत, खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Chief Minister Sports Development Scheme: मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत नालंदा के हिलसा में अत्याधुनिक खेल परिसर का निर्माण होगा. इसको लेकर 2.09 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इस परियोजना का उद्देश्य जिले …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नालंदा के हिलसा में बनेगा अत्याधुनिक खेल परिसर.
- 2.09 करोड़ की लागत से होगा निर्माण.
- खिलाड़ियों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं.
नालंदा. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत बिहार के नालंदा जिला स्थित हिलसा में 2.09 करोड़ रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना का उद्देश्य जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान करना है. इस खेल कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक्स ट्रैक के अलावा, खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
इस परियोजना में एक बड़ा दर्शकदीर्घा, पवेलियन, बाउंड्री वॉल, फुटबॉल मैदान और खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम जैसी बेसिक सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. इसके अलावा, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल के लिए मल्टीपरपज कोर्ट भी बनाए जाएंगे, ताकि सभी खेल का समुचित विकास हो सके और खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का अवसर मिल सके.
नालंदा के खेल संस्कृति में आएगा बदलाव
हिलसा में प्रस्तावित इस परियोजना की जांच करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह योजना ना केवल हिलसा बल्कि पूरे नालंदा जिले में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करेगी. अनुमंडलीय क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और जो पूर्व से ही प्रैक्टिस कर रहे हैं, उनके लिए यह योजना उनके खेल जीवन को आगे बढ़ाने के काम आयेगी. इस खेल परिसर के बनने से स्थानीय बच्चों और युवाओं को विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने और विकसित करने का एक मंच मिलेगा.
जल निकासी को लेकर नहीं होगी परेशानी
आपको बता दें कि समूचे बिहार को खेल के विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिलावासी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि इस खेल परिसर के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसमें 2.09 करोड़ की लागत आएगी. स्थलीय निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को जल निकसी से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिया गया है, ताकि जल निकासी की समस्या परेशान ना करे और खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से सुविधा मिल सके.
February 02, 2025, 16:57 IST