ना दिया कोई आवेदन…ना सूचना, 2 साल से गायब है बिहार का यह सरकारी कर्मचारी, अब कार्रवाई का आदेश


भरत कुमार/सीतामढ़ी:- शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में कार्यरत एक सरकारी कर्मी करीब 2 वर्ष से लापता है, जिनकी तलाश में दो साल से प्रशासन जुटी हुई है. लेकिन उक्त कर्मी का अब तक कोई पता नही है. ऐसे में उनके वरीय अधिकारी भी काफी परेशान हैं और उन्हें तलाश कर रहे है. लापता कर्मी के परिजनों को भी ढूंढकर बात करने की कोशिश की गई. लेकिन परिजन से भी बात नहीं हो पाई, जिससे वरीय पदाधिकारी को संदेह है कि वह जान बूझकर कार्यालय नहीं आ रहा है और अपने परिजनों के साथ कहीं सुरक्षित स्थान पर है.

तरियानी प्रखंड का है मामला
उक्त मामला जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरवारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का है, जहां कार्यरत पशुधन सहायक कर्मी मोहम्मद शैलून आजम वर्ष 2022 के जून महीने से ही गायब है. गायब होने की कोई सूचना भी उनके द्वारा नहीं दी गई है, जिसकी वजह से ऑफिस के अन्य कर्मियों ने भी काफी तलाश किया. उनके मोबाइल पर भी बात करने को कोशिश की गई, लेकिन वहां से भी कॉन्टेक्ट नहीं हो सका है. ऐसे में वरीय अधिकारी अब उनकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी
अपनी ड्यूटी से बिना सूचना के गायब रहने वाले कर्मी के सम्बंध में नरवारा प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कस्तूरी लाली ने लोकल18 को बताया कि पशुधन सहायक कर्मी मोहम्मद सैलून आजम अपनी ड्यूटी से लगातार गायब हैं, जिसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है. वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी सत्यनारायण यादव ने Local18 को बताया कि बिना सूचना के लंबे समय से गायब रहने वाले उक्त कर्मी पर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. सम्बंधित पत्र जारी कर आगे की कारवाई भी चल रही है.

FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 10:24 IST



Source link

x