नुसरत अपनी अदा से आगे बढ़ रही थी, पर अग्रिम को मंजूर न था… पाकिस्तान को कर दिया पस्त, छुड़ा लिए भारतीय मछुआरे
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने सोमवार को बेहद फिल्मी अंदाज में सात भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी कब्जे छुड़ा लिया. दरअसल, इन मछुआरों को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के एक जहाज नुसरत ने भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास पकड़ लिया था. वह मछुआरों को पकड़कर भारतीय सीमा से बाहर ले जा रही थी, लेकिन इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज अग्रिम को यह मंजूर नहीं था. उसने पीएमएस नुसरत का 2 घंटे तक पीछे किया, और फिर सीधी चुनौती दे दी. भारतीय तट रक्षक बलों के इस तेवर के आगे पाकिस्तानी जवानों के हौंसले पस्त हो गए और उन्होंने सभी भारतीय मछुआरों को छोड़ दिया.
आईसीजी के एक अधिकारी ने बताया कि पीएमएसए के जहाज के पीछे हटने की कोशिशों के बावजूद, आईसीजी के जहाज ने उसे रोक लिया और मछुआरों को रिहा करने के लिए पीएमएसए को राजी कर लिया.
रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय मछुआरों को बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का जहाज ‘अग्रिम’ दो घंटे से ज़्यादा समय तक पाकिस्तानी जहाज के पीछे लगा रहा. उन्होंने बताया, ‘भारतीय तटरक्षक बल का जहाज ‘अग्रिम’, जो पाकिस्तान के साथ समुद्री सीमा रेखा के पास तैनात था, उसने पाकिस्तान मैरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी (PMSA) के जहाज ‘पीएमएस नुसरत’ का लगभग दो घंटे तक पीछा किया.’
दरअसल 17 नवंबर को भारतीय कोस्ट गार्ड के शिप को भारतीय मछुआरों की बोट से डिस्ट्रेस कॉल आया, जो कि नो फिंशिंग ज़ोन से किया गया था. मैसेज में जानकारी दी गई थी कि भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी मेरिटाइम सिक्योरिटी एंजेसी ने तकरीबन 3:30 के करीब 7 भारतीय मछुआरों को पकड़ा लिया है.
खबर मिलते ही कोस्टगार्ड के शिप बड़ी तेजी से उस इलाके की तरफ बढ़े और उस पाकिस्तानी शिप को रोक लिया और भारतीय मछुआरों को छोड़ने को कहा और सभी मछुआरों को पाकिस्तानियों को छोड़ना पड़ा.
#WATCH | Indian Coast Guard Ship Agrim chasing Pakistani ship PMSA Nusrat to rescue Indian fishermen who were being taken to Pakistani waters on Sunday, November 17. The Indian Coast Guard managed to rescue Indian fishermen.
(Source: Indian Coast Guard) https://t.co/fdigpCelvN pic.twitter.com/23w67dt33w
— ANI (@ANI) November 18, 2024